scriptस्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन पृथ्वी के लिए रवाना, मानवरहित अंतरिक्ष उड़ान का माना जाता है प्रतीक | SpaceX crew dragon sailed for Earth | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन पृथ्वी के लिए रवाना, मानवरहित अंतरिक्ष उड़ान का माना जाता है प्रतीक

शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से किया प्रस्थान
पहले मानवरहित उड़ान का माना जाता है प्रतीक
साबित होगा मील का आखिरी पत्थर

नई दिल्लीMar 08, 2019 / 04:47 pm

Priya Singh

SpaceX crew dragon sailed for Earth

स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन पृथ्वी के लिए रवाना, मानवरहित उड़ान का माना जाता है प्रतीक

नई दिल्ली। एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष क्षेत्र की कंपनी स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन पृथ्वी पर लौटने के लिए शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से प्रस्थान कर गया। ड्रैगन की सुरक्षित वापसी मानव को ले जाने के लिए बनाए गए यान के पहले मानवरहित उड़ान के परीक्षण के पूरा होने का प्रतीक होगी।

यह भी पढ़ें- nasa ने सालों की खोज के बाद की नए ग्रह की पुष्टि, आकार में सूर्य से है 60 गुणा बड़ा

यह भी पढ़ें- अब भारत का यह दोस्त पहुंचा चांद पर, छोटे से इस देश ने हासिल किया बड़ा मुकाम

नासा ने ट्वीट किया, “प्रस्थान की पुष्टि हो गई है। 2.32 बजे क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान अंतरिक्ष केंद्र से अलग हो गया है। अंतरिक्ष यान हमारी प्रयोगशाला से धीरे-धीरे दूर जा रहा है।”

यह भी पढ़ें- भारतीय रक्षा वैज्ञानिक को मिली बड़ी सफलता, अमरीका करेगा सम्मानित
यह भी पढ़ें- गर्भवती महिलाएं इन दो चीजों का भूलकर भी न करें इस्तेमाल, मुसीबत में पड़ सकता है आने वाला बच्चा

नासा ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “डेमो-1 कहा जाने वाला बिना क्रू का प्रदर्शन मिशन का आखिरी मील का पत्थर है और यह शुक्रवार सुबह 8.45 बजे (भारतीय समयनुसार शाम 7.15 बजे) के आसपास अटलांटिक महासागर में निर्धारित तरीके से सुरक्षित वापसी करेगा।” दो मार्च को अपनी पहली मानवरहित उड़ान की शुरुआत करने के बाद ड्रैगन ने तीन मार्च को आईएसएस पर पहुंचा था।

Home / Science & Technology / स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन पृथ्वी के लिए रवाना, मानवरहित अंतरिक्ष उड़ान का माना जाता है प्रतीक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो