23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पेस में कैसा दिखता है ‘सूर्यास्त’? सामने आया अद्भुत वीडियो

Sunset from space: पृथ्वी से तो अपने कई बार सूर्यास्त देखा होगा परंतु एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें अंतरिक्ष से सूर्यास्त दिखाया गया है। ये वीडियो काफी अद्भुत है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Apr 02, 2022

Sunset from space: Watch Mesmerising Timelapse Of The Sun In UV Light

Sunset from space: Watch Mesmerising Timelapse Of The Sun In UV Light

सूर्योदय और सूर्यास्त ये दोनों ही प्रकृति के सबसे खूबसूरत घटनाक्रमों में से एक मानें जाते हैं। अक्सर मन की शांति के लिए लोग सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए अपने व्यस्त जीवन से समय भी निकालते हैं। आपने भी कभी न कभी इस अद्भुत घटनाक्रम को देखा और महसूस किया होगा। आप पृथ्वी से तो इसे अक्सर देखते होंगे परंतु क्या आपको पता है ये अंतरिक्ष से कैसा दिखाई देता होगा? इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख लोग अभिभूत हो रहे हैं। ये घटनाक्रम अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष स्टेशन से रिकार्ड किया है।

'वंडर ऑफ साइंस' नाम के एक ट्विटर यूजर ने इसे शेयर भी किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है "अंतरिक्ष से सूर्यास्त।" आप इस वीडियो में देख सकते हैं कैसे सूर्यास्त हो रहा है। इसे नासा जॉनसन स्पेस सेंटर के अर्थ साइंस एंड रिमोट सेंसिंग यूनिट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से रिकॉर्ड किया है।

इस वीडियो में देखेंगे कैसे टाइम लैप्स में सूर्य पृथ्वी के पीछे अस्त होता दिखाई दे रहा है और धीरे-धीरे पृथ्वी का दूसरा हिस्सा और स्पेस स्टेशन पूरी तरह से अंधकार में डूब जाता है। ये दृश अद्भुत है।

इस वीडियो को अब तक 1.9 मिलियन लोग देख चुके हैं और 68 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले भी ऐसे कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये गए हैं जहां अंतरिक्ष से पृथ्वी पर मौसम से जुड़े हाल और बदलाव देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़े - रूस ने तोड़ा NASA से नाता, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर साथ काम करने के लिए रखी बड़ी शर्त!