
Supercool App
नई दिल्ली। टोको इनोवेशन स्टूडियो ने नए तरीकों से बच्चों के विकास करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए मंगलवार को 'सुपरस्कूल' नाम का एक ऐप लॉन्च किया है, यह एक प्रौद्योगिकी-सक्षम ऐप है जिसमें सात साल तक के बच्चों को स्मार्ट तरीके से सीखने की सामग्री मुहैया कराई जाएगी। यह ऐप बच्चों को खेल और वीडियो के जरिए पारस्परिक चीजें सिखाने में मदद करेगा।
टोको इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक और सीओओ, अर्नव मुखर्जी ने एक बयान में कहा,सुपरस्कूल ऐप मुफ्त है और इसमें कोई विज्ञापन नहीं है। हम चाहते है कि बच्चों का ध्यान सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर रहे। हमारा लक्ष्य परवरिश के लिए मूल्यों को जोडऩा है। इस ऐप को एक अंतर्राष्ट्रीय अपील के साथ बनाया गया है।
इस उत्पाद को वरिष्ठ शिक्षाविदों द्वारा निर्देशित एक कलाकारों की बहुराष्ट्रीय टीम और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों द्वारा विकसित किया गया है और इसमें अभिभावकों की निगरानी की भी जरूरत नहीं है। कंपनी ने कहा कि यह ऐप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और जल्द ही जियोनी के जी-स्टोर पर शुरू होने जा रहा है। इस ऐप का आईओएस संस्करण जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
गूगल प्ले स्टोर प्रदर्शन के आधार पर एप्स की रैंकिंग करेगी
सैन फ्रांसिस्को/नई दिल्ली। गूगल ने घोषणा की है कि वह प्ले स्टोर से ब्लॉट को कम करने के प्रयास के तहत अपने सर्च और डिस्कवरी एल्गोरिदम में बदलाव करेगी और प्रदर्शन के आधार पर एप्लिकेशंस की रैंकिंग करेगी। टेकक्रंच की रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया, बेहतर प्रदर्शन करनेवाले एप्लिकेशनों को प्ले स्टोर में उच्च रैकिंग दी जाएगी और उन एप्लिकेशनों की रैंकिंग घटा दी जाएगी, जिसमें बग हो या प्रदर्शन संबंधी अन्य गड़बडिय़ां हों।
गूगल ने महसूस किया कि प्ले स्टोर पर खराब रेटिंग वाले एप प्रदर्शन और स्थिरता के मुद्दे से ग्रस्त हैं, उसके बाद यह कदम उठाया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर रोजाना हजारों एप्लिकेशन जोड़े जाते हैं, जिसमें लोकप्रिय एप से मिलते-जुलते एप भी शामिल हैं, जो अक्सर क्रैश हो जाते हैं और स्मार्टफोन की बैटरियों की अनावश्यक खपत करते रहते हैं।
Published on:
12 Sept 2017 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
