22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल चेन्नई ने की ‘साइंस एट द सभा’ की मेजबानी, डाली न सब पहलुओं पर रोशनी

द इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज द्वारा आयोजित 'साइंस एट द सभा' का चौथा संस्करण यहां 24 फरवरी को संपन्न हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
this year chennai conducted science at the sabha

इस साल चेन्नई ने की 'साइंस एट द सभा' की मेजबानी, डाली न सब पहलुओं पर रोशनी

नई दिल्ली। द इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज द्वारा आयोजित 'साइंस एट द सभा' का चौथा संस्करण यहां 24 फरवरी को संपन्न हो गया। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। यह कार्यक्रम संस्थान की आम आदमी तक पहुंच बनाने की कोशिश का हिस्सा है। आम लोगों के लिए अपने आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के रूप में द इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज (IMSc) की एक टीम ने विज्ञान वार्ता आयोजित की जिसमें 13 सूचनात्मक पैनल प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में सी वी रमन और सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर ने एजुकेशनल जर्नी पर भी प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें- अब भारत का यह दोस्त पहुंचा चांद पर, छोटे से इस देश ने हासिल किया बड़ा मुकाम

यह भी पढ़ें- गर्भवती महिलाएं इन दो चीजों का भूलकर भी न करें इस्तेमाल, मुसीबत में पड़ सकता है आने वाला बच्चा

इस कार्यक्रम में मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च की संध्या कौशिक द्वारा 'ट्रैफिक रुल्स इन न्यूरोन', बेंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के विजय शिनॉय द्वारा 'अनट्विस्टिंग द ट्विस्टेड मैटर', बेंगलुरू स्थित अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की हरिनी नागेंद्रा द्वारा 'थिंकिंग इकोलॉजिक्ली अबाउट ऑअर अर्बन फ्यूचर' और चेन्नई स्थित द इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज के सिताभरा सिन्हा द्वारा 'द 'होल' इज मोर दैन द सम ऑफ इट्स पार्ट' जैसे विषयों पर बातचीत की गई। 'साइंस एट सभा' शाम चार बजे से साढ़े सात बजे के बीच यहां द म्यूजिक एकेडमी में आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें- व्यायाम के तरीके से भी मूड पर पड़ता है असर दिमाग लेता है आनंद

यह भी पढ़ें- टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हुआ ये बड़ा चमत्कार, अब ऑटो पायलट कारें सड़कों पर पकड़ेंगी रफ्तार