scriptuser now can use whatsapp without active internet | अब बिना इंटरनेट के चला सकेंगे WhatsApp, बड़े काम है ये नया फीचर | Patrika News

अब बिना इंटरनेट के चला सकेंगे WhatsApp, बड़े काम है ये नया फीचर

locationनई दिल्लीPublished: Nov 06, 2021 04:16:35 pm

Submitted by:

Nitin Singh

यूजर्स बिना इंटरनेट के भी WhatsApp चला सकेंगे। दरअसल, WhatsApp एक नया फीचर ला रहा है, जिससे यूजर्स WhatsApp को किसी डिवाइस से लिंक करने के लिए स्मार्टफोन में ऑनलाइन रखने की जरूरत नहीं होगी।

user now can use whatsapp without active internet
user now can use whatsapp without active internet
नई दिल्ली। सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक लेटेस्ट फीचर लाने वाला है। इससे यूजर्स बिना इंटरनेट के भी WhatsApp चला सकेंगे। बताया गया कि इस नए फीचर से यूजर्स WhatsApp को किसी डिवाइस से लिंक करने के लिए स्मार्टफोन में ऑनलाइन रखने की जरूरत नहीं होगी। यानि अब एंड्रॉयड और iOS के यूजर्स अब WhatsApp पर मल्टी-डिवाइस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.