
MP News: आप यदि मकान बना रहे और अचानक फाउडेंशन का बेस तैयार करने के लिए खोदे जा रहे गड्ढों में चांदी के सिक्के निकल आए तो चौंकना लाजमी है। वैसे ऐसा बहुत कम ही होता है, लेकिन एमपी में आष्टा तहसील क्षेत्र के अरनिया दाऊद गांव में ऐसा ही हुआ है। यहां पर खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के मिले हैं। प्रशासन ने चांदी के सिक्कों को जब्त कर पंचनामा तैयार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अरनिया दाऊद निवासी सुरेश श्रीवास्तव प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बना रहा है। मकान बनाने के लिए गड्ढे खोदे जा रहे थे। बताया जाता है कि इन्हीं गड्ढों से अचानक मुगलकालीन चांदी के सिक्के निकलने लगे तो परिवार के लोग दृश्य देख दंग रह गए।
यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैलते हुए प्रशासन तक पहुंच गई। प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर खुदाई में मिले कुल 85 चांदी के सिक्कों को जब्त कर लिया है। इन सिक्कों को ट्रेजरी में जमा कराया जाएगा। आष्टा तहसीलदार राम पगारे ने बताया कि सिक्कों को जब्त कर लिया है।
इससे पहले मध्य प्रदेश के शहडोल में पेशे से टीचर पूरन सिंह अपनी खाली जमीन पर मकान बनवा रहे थे, तभी मजदूरों को खजाना मिला। मजदूरों ने बिना बताए बांट लिया, लेकिन अगले ही दिन बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ और मामला उजागर हो गया। पुलिस के मुताबिक 51 चांदी के एवं दो सोने के सिक्के जब्त किए गए थे।
Published on:
25 Jun 2025 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
