18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 या 7 मार्च, जानिये कब होगा होलिका दहन, कब खेलेंगे होली

होलिका दहन को लेकर इस साल असमंजस की स्थिति बन रही है, चूंकि 7 मार्च को भद्रा का साया रहेगा, इस कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में 6 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 7 मार्च को होली खेली जाएगी.  

2 min read
Google source verification
6 या 7 मार्च, जानिये कब होगा होलिका दहन, कब खेलेंगे होली

6 या 7 मार्च, जानिये कब होगा होलिका दहन, कब खेलेंगे होली

सीहोर/शुजालपुर. होलिका दहन को लेकर इस साल असमंजस की स्थिति बन रही है, चूंकि 7 मार्च को भद्रा का साया रहेगा, इस कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में 6 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 7 मार्च को होली खेली जाएगी, इसके लिए बैठक कर सार्वजनिक रूप से निर्णय भी लिया गया कि शहर के सभी मोहल्लों में 6 मार्च को ही होलिका दहन किया जाएगा। वहीं 7 मार्च को होली खेली जाएगी। ये निर्णय अधिकतर जिले में होली उत्सव समितियों और शांति समितियों की बैठक कर लिया गया है। वैसे होली का शासकीय अवकाश 8 मार्च का घोषित किया गया है।

पंडित पवन पारीक ने बताया कि 7 मार्च को भद्रा का साया रहेगा, इस कारण होलिका दहन करना उचित नहीं है, क्योंकि भद्रा काल में शुभ कार्य निषेध रहते हैं, इसलिए 6 मार्च को होलिका दहन करना उत्तम है, दूसरी तरफ जिन लोगों यहां किसी का निधन हो जाने पर रंग डलता है, वह भी बुधवार को डालना उचित नहीं माना जाता है, इस कारण मंगलवार को होली मनाई जाना उचित मानी जा रही है, इसी के चलते अधिकतर जिलों में निर्णय लिए गए हैं।

भद्राकाल में होलिका दहन निषेध माना जाता है इसके चलते शुजालपुर में इस वर्ष होलिका पूजन 6 मार्च को और 7 मार्च को धूलिवंदन (धुलेंडी) का पर्व शहर में मनाया जाएगा। हालांकि कई शहरों व गांवों में 7 मार्च को तो कहीं 8 मार्च को होली खेली जाएगी।

सीहोर जिले के शुजालपुर में पुलिस थाना मंडी परिसर में होली व रंगपंचमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने सदस्यों से इस पर्व पर होने वाले आयोजन के संबंध में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि मंडी क्षेत्र में लगभग 40 स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है, इसके उपरांत अगली सुबह धुलेंडी का पर्व रंग गुलाल की बोछार के साथ मनाया जाता है। साथ ही रंगपंचमी पर परम्परागत रूप से भव्य गैर मंडी व सिटी क्षेत्र में पृथक-पृथक निकाली जाती है। नगर में विभिन्न स्थानों पर होने वाले होलिका दहन कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक में चर्चा हुई। साथ धुलेंडी व रंग पंचमी पर नगर पालिका द्वारा जल प्रदाय किए जाने की बात कही। नगर पालिका द्वारा की जाने वाले व्यवस्थाओं के संबंध में बताया। बैठक में विद्युत कंपनी की और से कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। जिसके चलते विद्युत व्यवस्था के संबंध में चर्चा नहीं हो सकी। पुलिस प्रशासन ने कहा कि कि बच्चों की वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए रात्रि 10 बजे बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं करें।

यह भी पढ़ेः लाड़ली बहना के फार्म भरने घर-घर आएंगे कर्मचारी, गली-मोहल्लों में लगेंगे कैंप

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सत्येन्द्रसिंह, तहसीलदार राकेश खजुरिया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बेनीप्रसाद परमार, नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा देवेन्द्र तिवारी, उपनिरीक्षक पुलिस मूलचंद धाकड़, उपनिरीक्षक केशरसिंह नागर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिनंदन जैन, पार्षद राजू बना, मुकेश जाट, दीपक परमार, महेन्द्र नाहर, सुभाष सणस, रामसिंह खत्री,कपिल मारवाडी, नीरज जैन, संजय बरेठा व अन्य लोग उपस्थित थे।