
भाजपा के दिग्गज नेता का निधन, अंतिम संस्कार में शामिल हुए विधायक ने दे डाली बधाई, वीडियो वायरल
सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले आष्टा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूक्व विधायक और बीजेपी के दिग्गज नेता रंजीत सिंह गुणवान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। भाजपा कनेता के निधन पर करीब करीब पूरे जिले के लोग दुखी हैं। लगातार उनके घर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में आष्टा के मौजूदा विधायक रघुनाथ मालवीय भी उनकी अंतिम दर्शन में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने बातों बातों में कुछ ऐसा कह दिया कि, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
आष्टा से मौजूदा बाजपा विधायक रघुनाथ मालवीय भी सैकड़ों लोगों की तरह रंजीत सिंह की अंतिम यात्रा में सामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि देते हुए सभा को संबोधित किया। लेकिन, अपने संबोधन में भावनाओं में बहते हुए विधयक मालवीय ने सबा में शामिल होने वालों को बदाई दे डाली। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि, 'नेता जी का चुनावी सभाओं वाला बुखार अभी उतरा नहीं है, कोई उन्हें जनसभा और शोक सभा में बात करने का अंतर सिखाओ।'
सैकड़ों लोगों के बीच विदायक ने दे डाली बधाई
बताया जा रहा है कि, आष्टा के पूर्व भाजपा विधायक रंजीत सिंह गुणवान के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने उन्हें अश्रुपूरित और विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी। दुख की इस घड़ी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आष्टा के मौजूदा भाजपा विधायक रघुनाथ मालवीय ने अपने संबोधन में आए हुए लोगों को बधाई दे दी।
विदायक के मुह से बधाई सुनकर सभी रह गए दंग
विधायक रघुनाथ मालवीय के इस संबोधन में बधाई सुन सभी मौजूद लोग सन्न रह गए और विधायक को टोका, जिसके बाद उन्होंने श्रद्धांजलि भी दी। ऐसा माना जा रहा है कि, वो संबोधन के प्रवाह में शायद गलती से बधाई दे गए। फिलहाल, विदायक द्वारा दी गई बधाई का वीडियो सभी जगह चर्चा का विषय बन गया है।
Published on:
25 Jul 2022 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
