
सीहोर. सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का हेलीकाप्टर बुधवार को सुबह तमिलनाडू के पास क्रेश हो गया। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका समेत 14 लोग थे। हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। बिपिन रावत सेना के M-17 हेलीकॉप्टर में सवार थे। हेलीकाप्टर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में क्रेश हुआ। बिपिन रावत के साथ जिन लोगों की इस हादसे में जान गई उनमें मध्यप्रदेश का एक जवान भी शामिल था।
सीहोर के जवान ने ड्यूटी पर गंवाई जान
सीडीएस विपिन रावत की सुरक्षा में तैनात नायक जीतेन्द्र कुमार की भी इस हादसे में मौत हो गई। जीतेन्द्र कुमार मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के धामनदा गांव के रहने वाले थे और सीडीएस बिपिन रावत के पीएसओ थे। घटना के वक्त वो भी सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर में मौजूद थे। जीतेन्द्र की मौत की खबर लगते ही उनके गांव में मातम का माहौल है। जीतेन्द्र कुमार के पिता का नाम शिवराज वर्मा और मां का नाम धापी बाई है। जीतेन्द्र दो भाई व दो बहनें हैं । उनके दो बच्चे हैं जिनमें बेटी नव्या 4 साल की है जबकि बेटा चैतन्य महज एक साल का है।
मध्यप्रदेश से रावत का था गहरा नाता
बिपिन रावत का मध्यप्रदेश से गहरा नाता रहा है। उनका ससुराल शहडोल जिले के सोहागपुर में है, जबकि वे तीन माह पहले ही दतिया आए थे और पत्नी मधुलिका के साथ मां पीताम्बरा पीठ में अनुष्ठान किया था। उनका यह कार्यक्रम बेहद गुप्त रखा था और सुरक्षा की दृष्टि से 5 घंटे तक सुरक्षा घेरे में था। 14 सितंबर को बिपिन रावत पत्नी के साथ दतिया आए थे। उन्होंने शक्तिपीठ मां पीताम्बरा के दरबार में पूजा-अर्चना की और अनुष्ठान भी किए। रावत ने भगवान वनखण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया था। इस दौरान रावत 6 से 7 घंटे तक मंदिर परिसर में रहे थे और अनुष्ठान किया था।
देखें वीडियो- सीएम शिवराज ने कहा- ड्रग्स माफियाओं को कर दो नेस्तनाबूद
Published on:
08 Dec 2021 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
