10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM शिवराज का नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पर तगड़ा पलटवार… – Video

CM शिवराज का नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पर तगड़ा पलटवार, जानिये क्या दी नसीहत...

2 min read
Google source verification
CM Shivraj Attack

CM शिवराज का नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पर तगड़ा पलटवार...

सीहोर। भोपाल स्थित विधानसभा सचिवालय में प्रमुख सचिव एपी सिंह को नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज यानि बुधवार को शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। इसके साथ ही अब 25 जून से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी!

एक ओर जहां नेता अजय सिंह की ओर से ये नोटिस भोपाल में दिया जा रहा था, वहीं सीहोर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने वहीं से उनपर तगड़ा पलटवार कर दिया। यहां सीएम शिवराज ने कहा कि अजय सिंह सरकार पर आरोप न लगाएं, बल्कि मां को घर लाए, इलाज कराएं। आखिर मां-मां होती है।
वहीं सरकार पर आरोपों के मामले में उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुुए कहा कि सरकार पर आरोप लगाना घटियापन की पराकाष्ठा है।

कांग्रेसी पहले अपने गिरेबान में झांकें...
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज आज बुधवार को सीहोर के अल्हदाखेड़ी में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर ग़रीबी को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ग़रीबी हराएंगे, ग़रीबी हराएंगे, कहते-कहते केवल ग़रीबों का शोषण करती रही। लेकिन मैंने ग़रीबी हटाने का संकल्प लिया है और मैं यह काम पूरा करके दिखाऊंगा।

यहां उन्होंने कहा कि मुझे कहते हैं किसान विरोधी, लेकिन कांग्रेसी पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें। कांग्रेसियों ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया और आरोप भाजपा पर लगाते हैं। ये मुझे गाली देंगे, जिन्होंने देश बर्बाद किया। ये अंग्रेजो के ग़ुलाम हैं, जिन्हें प्रदेश की सड़कें अच्छी नज़र नहीं आती।

उन्होंने कहा कि टाटा, बिडला और अंबानी जैसे धनवानों से टैक्स लेकर ग़रीबों को सस्ता अनाज और सामान देंगे। सम्बल योजना ग़रीबों का सहारा बनेगी। ग़रीबों को बेघर नहीं रहने दिया जाएगा। ग़रीबों की लड़ाई शिवराज लड़ेंगे।

जुलाई, अगस्त में बिजली के कैम्प लगेंगे, वहां जाना और बोलना हमें बिल नहीं भरना है। बिल हमारा शिवराज मामा भरेगा। हर महीने 200 रुपए में आप टीवी, पंखा चलाना।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग ग़रीबों को भी धर्म और जातियों में बांट रहे हैं, लेकिन मेरी लोगों से अपील है कि ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आए।कुछ लोग आंदोलन करते हैं अपनी मांगें गलत ढंग से मनवाने की कोशिश करते हैं। लेकिन गरीबों के कल्याण को मैंने आंदोलन बना दिया है। अब हर गरीब को उनका हक मिलेगा, कोई भी गरीब या मजदूर मजबूर नहीं रहेगा।

ये भी बोले...
उन्होंने कहा कि बचपन में गरीब के कठिन जीवन को देखकर मन भावुक हो जाता था कि आखिर इन्हें कब संबल मिलेगा। आज ये बताते हुए मन आनंदित है कि गरीब भाई-बहनों के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) शुरू की है, जिससे आप के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। दुनिया में केवल कुछ ही लोगों ने प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा कर लिया, वे अमीर होते गए बाकी गरीब होते गए।

मुझे इस अमीरी-गरीबी के बीच की खाई को हटाना है यही मेरा संकल्प है और मैं यह करके रहूंगा। भगवान ने ये धरती, पानी, जंगल और अन्य सभी संसाधन सभी के लिए बनाई, लेकिन कुछ लोग अमीर होते गए और बाकी गरीब होते गए। संबल योजना के माध्यम से अमीरी-गरीबी की खाई पाट रहे हैं। अमीर से टैक्स लेकर गरीब भाई-बहनों को सुविधाएं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा है, पढ़ने का हक केवल अमीरों के बच्चों को ही नहीं है। लेकिन गरीब बच्चे पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। अब मध्यप्रदेश में ये नहीं होगा। गरीब के बच्चों की पहली से ले कर उच्च शिक्षा तक की फीस संबल के तहत सरकार भरेगी। संबल के तहत बच्चों की पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी।