scriptलॉकडाउन -2.0 : 03 मई के बाद MP में यहां मिलेगी राहत, यहां नहीं | coronavirus in MP india live updates news in hindi covid 24th april | Patrika News

लॉकडाउन -2.0 : 03 मई के बाद MP में यहां मिलेगी राहत, यहां नहीं

locationसीहोरPublished: May 01, 2020 10:33:33 pm

बढ़ सकती है लॉकडाउन की स्थिति…

corona_1.jpg

सीहोर। कोरोना के कहर के बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों में स्थिति सामान्य होती नहीं दिख रही है। यहं लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते लॉकडाउन 2 की अंतिम तिथि यानि 3 मई के बाद भी कई जिलों को लॉकडाउन से राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।

ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश के जहां कुछ इलाकों में 3 मई 2020 के बाद भी लॉकडाउन से निजात नहीं मिल सकेगी, वहीं कई क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां 3 मई के बाद जिंदगी वापस अपनी रफ्तार पकड़ सकती है।

सूत्रों के अनुसार लगातार अभी भी कोरोना के कैस आने के चलते इंदौर भोपाल उज्जैन जबलपुर सहित आठ से दस जिलों को अभी रिलैक्स नहीं मिलेगा, जबकि बाकि जिन जिलों को पिछले 8-10 दिन से कोई नया कैस नहीं आया है उन्हें रियायत दी जा सकती है, इनमें भोपाल संभाग, ग्वालियर संभाग सहित जबलपुर संभाग,चंबल संभाग व नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों के शामिल होने की संभावना है।

इन जिलों में है लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की संभावना…
कुछ जानकारों व ज्योतिष के जानकार पंडित सुनील शर्मा की मानें तो मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल,उज्जैन,जबलपुर,धार,बडवानी, निमाड व ग्वालियर के अलावा एक दो और जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है।

MUST READ : कोरोना वायरस को लेकर ज्योतिष में सामने आई ये खास बात, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

https://www.patrika.com/religion-and-spirituality/surprising-facts-on-coronavirus-you-can-t-believe-what-jyotish-says-5994280/
मध्यप्रदेश की ये है वर्तमान स्थिति…
अब तक जो सूचना सामने आ रही है उसके अनुसार लॉकडाउन -2.0 की अवधि भले ही 03 मई 2020 को खत्म हो रही हो, लेकिन इसके बाद भी इंदौर, भोपाल उज्जैन, खरगोन,धार व खंडवा सहित करीब 8 से 10 जिलों में राहत मिलने की संभावना कम ही दिख रही है। इसका कारण यहां लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों को बताया जाता है। वहीं सीएम शिवराज सिंह का कहना है कि केरल में जिस तरह से कोरोना कंट्रोल किया गया है, वहीं मॉडल हम प्रदेश के कुछ स्थानों पर लागू करेंगे।
मध्यप्रदेश : जिले अनुसार की ऐसे समझें स्थिति…
मध्यप्रदेश में कुल 1705 संक्रमित, 81 मौत व 203 लोग स्वस्थ हो गए। वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1687 संक्रमित और 83 मौतें।

MUST READ : कोरोना को लेकर विश्व व्यापी चेतावनी, इधर एक गांव में जांच टीम को घुसने तक नहीं दिया गया
https://www.patrika.com/sehore-news/who-open-challenge-to-indian-government-with-world-6025482/
जिले अनुसार स्थिति…
इंदौर 949 (53 मौत), भोपाल 312 (08 मौत),खरगौन 51 (05 मौत),उज्जैन 89 (05 मौत),देवास 21 (04 मौत), खंडवा 34 (01 मौत), धार 35 (01 मौत),जबलपुर 31 (01 मौत),छिंदवाड़ा 04 (01 मौत), मंदसौर 08 (01 मौत),होशंगाबाद 25,रायसेन 25,बड़वानी 24,मुरैना 14, विदिशा 13,रतलाम 12,आगर मालवा 10,
ग्वालियर 08,शाजापुर 07,सागर 05,श्योपुर 04, अलीराजपुर 03,सतना 02, शिवपुरी 02, टीकमगढ़ 02,बैतूल 01, उमरिया 01, राजगढ़ 01, डिंडौरी 01, बुरहानपुर 01
मध्य प्रदेश :अभी की स्थिति-आगे ये होने की संभावना…

: वर्तमान में भोपाल, इंदौर और उज्जैन में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू है। 3 मई के बाद भी प्रदेश के करीब 8 जिलों में लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद है।
: जिन जिलों के कस्बे या थाना क्षेत्र में कोरोना का केस नहीं आ रहे हैं वहां कुछ हद तक छूट मिलने की संभावना है।

: प्रदेश में अभी स्कूल, कॉलेज, मॉल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल पूरे प्रदेश में बंद हैं, वहीं 3 मई के बाद जहां कई जिलों में राहत के तहत कुछ जगहों में रियायत दी जा सकती है। वहीं कुछ जिलों को इसके बाद भी लॉकडाउन की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो