1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, 26-27-28-29 जून को ‘अतिभारी बारिश’ की चेतावनी

Weather Forecast: मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिन तक यानि 96 घंटे भारी बारिश हो सकती है।

2 min read
Google source verification
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

Weather Forecast:मध्यप्रदेश के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसकी वजह से बारिश का मजबूत सिस्टम एक्टिव है। शहर में रुक-रुक कर कभी तेज और कभी रिमझिम बारिश हुई। जिले में लगातार बारिश का मौसम बने रहने से तापमान में गिरावट हो रही है। रात-दिन के पारे में सिर्फ एक डिग्री का अंतर है। शहर का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

बता दें कि इससे पहले साल 2022 में जुलाई के पहले सप्ताह में रात-दिन के पारे में मामूली फर्क रहा था। आगे पांच दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश के ऊपर से एक ट्रफ गुजर रही है और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है। अगले चार दिन तक यानि 96 घंटे भारी बारिश हो सकती है। जिले में बीते सात दिन से रोज हल्की बारिश हो रही है, निरंतर बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है।

पूरा प्रदेश मानसून से कवर

देश में इस बार मानसून एक सप्ताह पहले ही आ गया था। मध्यप्रदेश में भी जून के पहले सप्ताह में मानसून के आने की उम्मीद थी, लेकिन महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में एक ही स्थान पर 8 से 10 दिन मानसून के ठहरने को लेकर मध्यप्रदेश में एंट्री एक दिन लेट हुई। बीते तीन दिन में मानसून ने प्रदेश के सभी जिलों को कवर कर लिया।

पिछले साल जिले में मानसून 22 जून को प्रवेश हुआ था। अब जिले में मानसून की बारिश शुरु हो गई है, आगे तेज बारिश के आसार हैं। हालांकि, इस साल अब तक जिले में पिछले साल से कम बारिश हुई है, लेकिन आगे तेज बारिश होगी और कोटा पूरा हो जाएगा। जिले में इस बार 104 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें: Metro Project: 'ओरेंज' और 'ब्लू लाइन' के 23 स्टेशनों लिए करना होगा इंतजार

पिछले 24 घंटे में 15.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

जिले में बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 15.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र भैरुंदा में 20.0, बुदनी में 56.0, रेहटी में 49.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 1 जून से 24 जून को प्रात: 8 बजे तक 91.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। पिछले साल इसी अवधि में औसत वर्षा 98.3 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक से 24 जून 2025 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 92.1, मिलीमीटर, श्यामपुर में 58.2, आष्टा में 26.0, जावर में 40.3, इछावर में 96.3, भैरूंदा में 110.0, बुदनी में 194.0 और रेहटी में 115.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।