
जनपद पंचायत आष्टा
सीहोर. जिले के आष्टा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की अचानक तारीख बदलने से एक हजार से ज्यादा परिवार सख्ते में आ गए हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 फरवरी को होना था, सामूहिक विवाह सम्मेलन में फेरे लेने वाले वर-वधू के घर विवाह और निकाह की रस्म शुरु हो गई हैं। रिश्तेदार, परिचित और समाज में शादी के कार्ड भेज दिया है, ऐसे में प्रशासन का सामूहिक विवाह सम्मेलन की तारीख बदलना, खासी मुसीबत बन गया है, अब कुछ परिवार तो कर्ज लेकर पूर्व निर्धारित तिथि में ही घर से शादी करने की बात कह रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में 1000 वर-वधू के आवेदन आए हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आना प्रस्तावित था, लेकिन शनिवार को अचानक प्रशासन ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की तारीख 25 फरवरी से बदलकर एक मार्च कर दी, जिससे लोग परेशान हो गए हैं। बदलकर उस वजह से तारीख को बढ़ाकर एक मार्च किया गया है। अब नई तिथि के हिसाब से सम्मेलन में शादी करने वाले वर, वधु के आवेदन की अंतिम तिथि शनिवार को खत्म हो गई। सोमवार से आवेदनों की जांच शुरु होगी, अब जांच के बाद जो पात्र पाए जाएंगे, उनका एक मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन में फेरे होंगे।
कांग्रेस नेता एचआर परमाल ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस महंगाई के दौर में गरीबों के सामने बेटे, बेटियों की शादी करना एक बड़ी चुनौती है। वह जैसे-तैसे पैसे का इंतजाम कर कार्यक्रम करते हंै। इस बार होने वाले सम्मेलन की सभी तैयारी कर ली, लेकिन अब तारीख बढ़ाने से गरीबों को नुकसान होगा। शादी के लिए जिस तारीख की बुकिंग कराई उस दिन घर कार्यक्रम नहीं होने से पैसे बर्बाद होंगे। वही दूसरी तरफजिन वर, वधु का विवाह होना उनके चेहरे पर मायूसी छा गई है
गोविंदपुरा के मेहरवान सिंह ने बताया कि बेटी सविता की शादी करने आवेदन किया है। 25 फरवरी को विवाह सम्मेलन के एक दिन पूर्व 24 फरवरी को घर कार्यक्रम करने पूरे रिश्तेदारी में शादी के कार्ड बांट दिए हैं। शादी के लिए छोटी-मोटी बुकिंग भी की है, अब यदि उसी तारीख को शादी नहीं हुई तो काफी बदनामी होगी। किस-किस को फोन कर मना करेंगे। कर्ज से बचने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन चुना था, अब नुकसान झेलना पड़ेगा।
कुरावर के ज्ञान सिंह की दो बेटी किरण और ज्योति की शादी होना है। ज्ञान सिंह ने बताया कि उसी हिसाब से ही घर पर शादी समारोह की तैयारी चल रही थी। अब पता चला है कि सम्मेलन की तिथि में इजाफा कर दिया है, तो संकट खड़ा हो गया है। पहले मालूम होता हो इस हिसाब से व्यवस्था जुटाते। जिस दिन की कार्ड में तिथि दी है उसी दिन घर कार्यक्रम करना पड़ेगा
Published on:
16 Feb 2025 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
