20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल में बिजली नहीं होने से न एक्स-रे हुए, ना सोनोग्राफी, जनरेटर बंद

विद्युत कंपनी के मेंटनेंस शेड्यूल के अनुसार अस्पताल सहित बाजार क्षेत्र में की पांच घंटे कटौती

2 min read
Google source verification

सीहोर

image

Satish More

Apr 03, 2018

hospital

Sehore. Due to the crowd in the hospital, one or two beds were recruited on two beds, three to three patients.

सीहोर। जिला अस्पताल का ढर्रा सुधरने के नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल में बिजली नहीं होने के कारण न एक्सरे हुए और न ही सोनोग्राफी की गई। दरअसल, बिजली कंपनी के मेंटनेंस शेड्यूल के कारण बाजार के अलावा जिला अस्पताल क्षेत्र में भी बिजली बंद थी। दूसरी तरफ अस्पताल के जनरेटर भी खराब पड़े होने के कारण बंद पड़े हुए थे। ऐसे में मरीजों और उनके अटेंडरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रोगी कल्याण समिति की बैठक में गंदगी और मरीजों को सुविधाएं प्रदान करने कलेक्टर तरुण कुमार पिथौड़े ने स्वास्थ्य विभाग को चेताया गया था, लेकिन अस्पताल में सुविधाओं के स्थान पर परेशानी ही हाथ लग रही है। सोमवार को अस्पताल में गंदगी पसरी हुई थी। वहीं सुविधाओं का भी पता नहीं था। इधर, बिजली कंपनी ने मेंटनेंस को लेकर सोमवार को बाजार के अलावा अस्पताल क्षेत्र में बिजली कटौती की गई। सुबह ९.३० बजे से बिजली कटौती शुरू हो गई थी। इसके कारण अस्पताल में भी बिजली गुल हो गई। बिजली कटौती की मार अस्पताल में भर्ती मरीजों को झेलनी पड़ी। चार घंटे से अधिक बिजली नहीं होने के कारण मरीज कौशल्या बाई, निर्मला राजपूत ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे से बिजली गुल है। किसी भी वार्ड में न तो लाइट जली न ही पंखे चल रहे थे इस कारण मरीज गर्मी से बेहाल होते रहे। जांचे भी प्रभावित हुई। इसके कारण मरीज दिनभर परेशान होते रहे। जिला अस्पताल में बिजली कटौती के समय मरीजों की फजीहत हो गई। सोमवार को हुई कटौती के कारण मरीजों की दोपहर तक किसी भी तरह की जांचे नहीं हो सकी। मरीज देवकरण किरार, शेखर वर्मा मालती बाई ने बताया कि डाक्टर ने एक्सरे और जांचे लिखी थी। जो समय पर नहीं होने के कारण उपचार नहीं मिल सका। इसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा।

आधा शहर के लोग परेशान रहे कटौती से
बिजली विभाग ने मेंटेनेस को लेकर शेेडयूल बनाया है। इसके तहत दो अपै्रल से लेकर २१ अप्रैल तक पूरे शहर में बिजली सुधार कार्य किया जाना है। सोमवार को विभाग द्वारा सुबह ९.३० बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक टाउन और इमरजेंसी फीडर का मेंटेनेस का काम किया गया। इसके चलते बड़ा बाजार, गांधी रोड, कोतवाली चौराहा, पलटन एरिया, सराय क्षेत्र, तिलक पार्क, इन्दौर नाका क्षेत्र और ट्रामा सेंटर अस्पताल, कलेक्टर निवास, पुरानी कलेक्ट्रेट भवन क्षेत्र में बिजली बंद रही।
&ट्रामा सेंटर के ओटी में जनरेटर की सुविधा है। बाकी वार्डो में सुविधा नहीं है। पुराने जनरेटरों को चालू करने रोगी कल्याण समिति में बात रखी गई है। जनरेटर को चालू करने कंपनी को सूचना दी गई है। जल्द ही जनरेटर शिफ्ट किए जाएंगे।
सुधीर श्रीवास्तव, आरएमओ जिला अस्पताल सीहोर