
पानी
आष्टा. जिस पार्वती नदी के पानी से शहरवासी प्यास बुझाते हंै उसके पानी को दूषित होने से बचाने में अफसर-जनप्रतिनिधि अनदेखी कर रहे हैं। इससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी पाइप लाइन और नाले के जरिए नदी में मिल उसके पानी को दूषित कर रहा है।
किला और अलीपुर क्षेत्र से नाले का गंदा पानी पार्वती नदी में आकर मिल रहा था। इस पानी को नदी से डायवर्ट कर दूसरी तरफ करने नगर पालिका ने योजना तैयार की थी। योजना के तहत किला क्षेत्र से पाइप लाइन डाली गई थी। पाइप लाइन के जरिए गंदे पानी को पार्वती नदी स्थित पुल के दूसरे तरफ डायवर्ट कर निकालना था। वहीं अलीपुर से पक्का नाला बनाकर उसके पानी को भी डायवर्ट करना था। अनदेखी का आलम यह है कि पाइप लाइन डालने के बाद उसकी ठीक तरह से देखरेख और साफ सफाई ही नहीं की गई। जिससे ओवरफ्लो पानी और बीच में कई जगह टूटी पाइप लाइन से निकलने वाला गंदा पानी सीधे नदी में आकर मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ से अलीपुर के नाले का गंदा पानी नदी में आ रहा है। जिससे नदी का साफ सुथरा पानी दूषित हो रहा है।
रहवासियों ने की थी शिकायत
नदी में मिल रहे गंदे पानी को रोकने स्थानीय रहवासी नपा के अफसर और जनप्रतिनिधियों को शिकायत दर्ज करा चुके हैं। इसमें उनकी तरफ से चौक पाइप लाइन की सफाई कराने के साथ ही जहां टूटी है उसकी मरम्मत करने की बात कहीं गई थी। वहीं अलीपुर के नाले का ठीक तरह से कार्य कर उसके पानी को दूसरी तरफ डायवर्ट करने का कहा था। बावजूद इसके उनकी आज तक सुनवाई नहीं हुई है। जिससे उनका आक्रोश ब्ढ़ता जा रहा है
Published on:
30 Mar 2020 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
