
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में लगी आग, बड़ा हादसा टला
सीहोर। समीपस्थ ग्राम मोगराराम स्थित नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में सोमवार की सुबह नौ बजे के करी अज्ञात कारण से आग लग गई। बैंक से धुआं निकलने देख ग्रामीणों की सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक बैंक की जरूरी फाइलें, फर्नीचर आदि जलकर राख हो गया था। राहत वाली बात यह रही कि आग पर समय पर काबू पा लेने से बैंक में रखा केश सुरक्षित बच गया।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब २० किमी दूर स्थित ग्राम मोगराराम स्थित नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में सोमवार की सुबह नौ बजे के करीब अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। बताया जाता है कि जब बैंक से धुआं निकलते हुए लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी बैंक प्रबंधन को दी गई। इसके साथ ही डायल १०० और फायर वाहन को भी सूचना दी गई।
जब तब फायर वाहन मौके पर पहुंचता, तब लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। सूचना पर दमकम कर्मी आरिफ खान, फायर मैन कमरुददीन तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। आगजनी में बैंक में रखी जरूरी फाइलों के अलावा फर्नीचर, कंप्यूटर आदि सामान जलकर राख हो गया। राहत वाली बात यह रही कि बैंक का केश सुरक्षित बच गया।
बैंक में नहीं था फायर आलर्म
मोगराराम में हाल ही मे बैंक शाखा का शुभारंभ हुआ था। बैंक में सामान शिफ्ट होने का क्रम भी चल रहा था। इसके साथ ही बैंक में फायर आलर्म नहीं लगा था। इसके कारण बैंक में आग लगने के बाद आलर्म नहीं होने से अलर्ट नहीं हो सका। हालांकि बैंक प्रबंधन ने तर्क दिया है कि बैंक में फायर आलर्म लगा हुआ था, लेकिन आग लगने पर वह बज नहीं पाया।
हाइवोल्टेज के कारण लगी आग
बैंक के सीनियर मैनेजर पीसी पाटनी का कहना है कि बैंक में आग लगने का करण हाई वोल्टेज माना जा रहा है। जिससे बैंक में लगी मैन केबल में आग लग गई। आगजनी में फर्नीचर आदि जल गए। बैंक की कुछ कागजात जले हैं, लेकिन जरूरी सभी फाइलें सुरक्षित हैं। मामले में इछावर टीआई एआर खान का कहना है मामले में आगजनी की सूचना मिली है। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।
Published on:
18 Jun 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
