
सीहोर. सीहोर जिले के मंडी थाना इलाके के बड़ी मुंगावली गांव में बोरबेल के गड्ढे में गिरी 3 साल की मासूम सृष्टि के रेस्क्यू से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। हुक के जरिए मासूम सृष्टि को गड्ढे से बाहर निकालने की कोशिश के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। सृष्टि के कपड़े फटने से जिस हुक के जरिए उसे खींचा जा रहा था वो छूट गया और मासूम फिर से बोरवेल के गड्ढे में और अंदर जा गिरी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हुक छूटने के कारण इस बार सृष्टि करीब 150 फीट की गहराई पर गिरकर फंस गई है। जिसे निकालने के लिए फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एक बार फिर बोरवेल के गड्ढे के पास खुदाई का काम शुरु कर दिया गया है।बता दें कि कुछ देर पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है और हुक के जरिए किसी भी पल सृष्टि को बाहर निकाला जा सकता है।
24 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजरा
बता दें कि महज तीन साल की मासूम सृष्टि मंगलवार दोपहर को करीब 2.30 बजे बोरवेल के गड्ढे में गिरी थी और तभी से उसका रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। 24 घंटे से भी ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद अब रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है। बुधवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के ही दौरान मासूम सृष्टि बोरवेल में कुछ और नीचे गिर गई थी। बोरवेल 300 फीट गहरा है और उसमें मासूम सृष्टि गिरकर करीब 30 फीट पर फंस गई थी। बुधवार को सुबह वह कुछ और नीचे चली गई। उसके शरीर में कोई हलचल न होने की बात भी सामने आई थी। सृष्टि के परिजन व ग्रामीण उसकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए सृष्टि को ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है और हर कोई उसकी जिंदगी के लिए प्रार्थना करने में जुटा हुआ है। मासूम बेटी के इंतजार में मौके पर मौजूद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
Updated on:
08 Jun 2023 04:09 pm
Published on:
07 Jun 2023 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
