31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों को सरकार देगी 2000 रुपए किराया, ये है योजना

हॉस्टल नहीं मिला रहने के लिए तो...

2 min read
Google source verification
students

छात्रों को सरकार देगी 2000 रुपए किराया, पढ़ें पूरी खबर

भोपाल/सीहोर। इन दिनों मध्यप्रदेश में जगह जगह कॉलेजों में एडमिशन हो रहे हैं। ऐसे में जहां एक ओर छात्रों को दूसरे शहर में रहने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं इसके चलते उन पर अतिरिक्त खर्च का बोझ भी आ जाता है।

इन्हीं परेशानियों को देखते हुए उन्हें कम करने के लिए मध्य प्रदेश में शासन की ओर से आवास सहायता योजना का प्रावधान है। इसके तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को आवास के लिए प्रतिमाह 2,000 रुपए दिए जाने का प्रावधान है।

ये होंगे लाभार्थी. Beneficiary ..
इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (एससी,एसटी) विद्यार्थियों को आवास के लिए प्रतिमाह 2,000 रुपए दिए जाने का प्रावधान है।

इस संबंध में नूतन कॉलेज में आवास सहायता योजना की संयोजक व समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्रो. सुनीता सोनी ने बताया कि यह योजना सिर्फ एससी, एसटी के लिए है।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का आवेदन करने के बाद विद्यार्थी आवास सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजधानी के कॉलेज में वही विद्यार्थी आवेदन कर सकता है जिनका गृह जिला भोपाल नहीं है और उनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से कम है।

इधर, बीयू में अब 15 जुलाई तक करा सकेंगे एडमिशन. admission ..

वहीं दूसरी ओर बरक्कतउल्लाह यूनिवर्सिटी यानि बीयू के सभी विषयों में एडमिशन की अंतिम तारीख अब पांच से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है। मप्र शासन की ओर से दो जुलाई को जारी आदेश के तहत ईडब्लूएस कैटेगरी के विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ देने के उद्देश्य से विवि ने एडमिशन की तारीख में इजाफा किया है। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के जो विद्यार्थी पहले रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें मप्र शासन की ओर से जारी गाइडलाइन व तय प्रोफार्मा में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 15 तक विवि में जमा करवाना होगा।