
सीहोर. पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर वाले कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण शुरु हो गया है और अभिमंत्रित रुद्राक्ष को लेने के लिए कुबरेश्वर धाम में हजारों की संख्या में भक्त यहां पहुंच रहे हैं। रुद्राक्ष वितरण के लिए कुबरेश्वर धाम में 9 काउंटर बनाए गए हैं जहां से भक्तों को रुद्राक्ष बांटे जा रहे हैं। एक व्यक्ति को एक ही रुद्राक्ष दिया जा रहा है और रुद्राक्ष देने के बाद उसे अमिट स्याही भी लगाई जा रही है।
रुद्राक्ष वितरण के लिए बेहतर व्यवस्था
बता दें कि सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम से मिलने वाले रुद्राक्ष का महत्व काफी माना जाता है। यही कारण है कि जब जब रुद्राक्ष वितरण शुरू होता है। हजारों की संख्या में महादेव के श्रद्धालु भुवनेश्वर धाम पहुंचने लगते हैं। पूर्व में रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्थाओं को देखते हुए इस बार रुद्राक्ष वितरण के लिए बेहतर व्यवस्था कुबरेश्वर धाम में की गई है। 9 काउंटर बनाए गए हैं और यहां से अमिट स्याही लगाने के बाद एक व्यक्ति को एक ही रुद्राक्ष दिया जा रहा है। बाहर से आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग व अन्य तरह की व्यवस्थाएं भी इस बार पहले से बड़े पैमाने पर की गई हैं।
भीषण गर्मी के बीच पहुंच रहे भक्त
मध्यप्रदेश में इन दिनों गर्मी के तेवर काफी तेज हैं लेकिन इसके बावजूद हजारों की संख्या में लोग रोजाना कुबरेश्वर धाम रुद्राक्ष लेने के लिए पहुंच रहे हैं। गर्मी को देखते हुए कुबरेश्वर धाम में धूप और से बचने के लिए टीन शेड आदि की व्यवस्था की है। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रतिदिन अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण निशुल्क किया जा रहा है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति की ओर से भोजन प्रसादी के अलावा दोपहर में शीतल पेय का वितरण किया जा रहा है।
देखें वीडियो- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस महिला टीचर का डांस
Published on:
19 May 2023 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
