
सीहोर। मध्यप्रदेश की हाल ही में लांच हुई लाडली बहना योजना में बड़ी संख्या में महिलाएं फॉर्म भर रही हैं। आनलाइन फार्म भरने के लिए भी कतारें लगी हैं। आलम यह है कि सात दिनों के भीतर ही इस जिले में एक लाख महिलाओं ने आवेदन किए हैं। फिलहाल अंतिम तारीख 30 अप्रैल है।
प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना में सर्वाधिक आवेदन फार्म भराने में सीहोर जिला भोपाल संभाग में प्रथम है। जिस तरह से फार्म भराने का काम चल रहा है वह निरंतर ऐसे ही चला तो जल्द ही शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो जाएगा। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग अवकाश के दिन भी शिविर लगा रहा है। रविवार को भी आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य जगहों पर शिविर लगाकर महिलाओं के आवेदन फार्म भरे गए।
शासन की इस योजना में कमजोर, मध्यमवर्गीय और गरीब वर्ग की महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा। योजना में 25 मार्च से आवेदन करने की शुरूआत हुई थी। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल खत्री ने बताया कि जिले में अब तक 99 हजार महिलाओं के आवेदन फार्म भराए जा चुके हैं। इतने अधिक आवेदन भरवाने में सीहोर जिला भोपाल संभाग में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। अन्य जिलों से हम कहीं आगे हैं। आवेदन करते समय आधार कार्ड, परिचय पत्र, बैंक पासबुक, समग्र आइडी आदि दस्तावेज की जरूरत लगेगी। आवेदन करते समय आधार कार्ड की आवश्यकता लगेगी। जिन महिलाओं के आधार कार्ड में नाम, पते आदि की कोई त्रुटी है तो उसे सुधार कर अपडेट कराने के लिए आधार सेंटरों पर बड़ी संख्या में पहुंच रही है। कई केंद्रों पर भीड़ के चलते उनको लाइन में तक लगना पड़ता है, उसमें भी नंबर आया तो ठीक नहीं तो दूसरे दिन वापस आना पड़ता है। इससे उनको परेशानी भी हो रही है।
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने महिलाओं की उम्र 23 से 60 साल निर्धारित की गई है। पात्रता के दायरे में आने वाली महिलाओं की 2 लाख 50 हजार से ज्यादा सालाना आय नहीं होना चाहिए। योजना में आवेदन फार्म भरने की अंतिम तारीख 30 अप्रेल निर्धारित की गई है। एक मई को अंतिम सूची का होगा प्रकाशन और 15 मई दावे, आपत्ति की अंतिम तिथि होगी। 30 मई को दावे आपत्ति का निराकरण होगा। 10 जून से लाभ मिलेगा।
शासन की लाड़ली बहना योजना में बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन फार्म भर रही हैं। अब तक 99 हजार फार्म भराए गए हैं। इससे सीहोर जिला संभाग में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है।
प्रफुल्ल खत्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास
Updated on:
03 Apr 2023 01:48 pm
Published on:
03 Apr 2023 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
