
धारदार हथियार से हमलाकर पड़ोसी ने महिला को मौत के घाट उतारा
सीहोर। आपसी रंजिश के चलते धारदार हथियार लेकर युवक पड़ौसी के घर में घुसा और निर्दयता के साथ एक ४० वर्षीय एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। हत्या का कारण पड़ौसियों में पूर्व से ही आपसी विवाद चल रहा था। चीख पुकार की आवाज सुन अन्य पड़ोसियों के मौके पर आ जाने से हत्यारा मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इन्द्रा नगर कॉलोनी में निवास करने वाले अधिकतर लोग मेहनत मजदूरी करते हैं। कॉलोनी में मंगलवार-बुधवार की रात एक मकान से अचानक चीख पुकार की आवाज सुनी। मोहल्ले के लोगों ने देखा एक महिला खून से लतपथ तड़प रही थी। जिसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस और डायल १०० को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि इन्द्रानगर निवासी मुन्नी बाई पत्नी बाबूलाल ४० वर्ष अपने घर में खून से लतपथ पड़ी हुई थी।
महिला की सास अनार बाई ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले नारायण भील ने ही महिला के गले और चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार कर फरार हो गया। वही पुत्र धर्मेन्द्र का कहना है कि आरोपी पड़ौसी पूर्व से ही झगड़ालू प्रवृत्ति का है। पूर्व में भी वह परिजनों से मारपीट कर चुका है। जिसका मामला दर्ज कराया जा चुका है। मामले में समझौता करने आरोपी दबाव बना रहा था।
कोई नहीं था घर पर
पुलिस के अनुसार मृतका के पति की आठ साल पहले मौत हो गई। उसके दो बेटे और तीन बेटियां हैे। बताया जाता है कि बेटियां विवाह के बाद अपने ससुराल में थी। बेटा धर्मेन्द्र नाइट डयूटी पर काम पर गया था। दूसरा पुत्र लोकेन्द्र गुजरात में काम करता है। घटना के समय मृतका मुन्नी बाई और सास अनार बाई खाना खाकर शयन कर रही थी। इसी समय रात १२ बजे के करीब पड़ोस में रहने वाले नारायण भील ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस कर रही हर पहलू पर जांच
कोतवाली थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि पड़ौसियों में आपसी विवाद चल रहा था। इसके साथ ही आरोपी को यह शक हो रहा था कि मृतका के पुत्र का उसके घर की महिला से अवैध संबंध है। इसी को लेकर आरोपी परेशान था और बदला लेने की दृष्टि से उसने मौका मिलने पर मुन्नी बाई को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
23 May 2018 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
