14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्यूबवेल उगल रहे दूषित जल, मिल रहा सीवेज लाइन का पानी

सीवेज का पानी रिसकर हैंडपंप, ट्यूबवेल में पहुंचा, लोग परेशान

3 min read
Google source verification

सीहोर

image

Sunil Sharma

May 29, 2018

sehore, sehore news, sehore patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, water problem, water shortage,

ट्यूबवेल उगल रहे दूषित जल, मिल रहा सीवेज लाइन का पानी

सीहोर। जलसंकट की मार झेल रहे नागरिकों की मुश्किल दूषित जल उगल रहे हैंडपंप, ट्यूबवेलों ने बढ़ा दी है। शहर की पटवारी कॉलोनी, लेबर कॉलोनी क्षेत्र में यह दूषित पानी पीना तो दूर अन्य दूसरे कामों में उपयोग करने लायक नहीं है। मजबूरी में लोगों इधर उधर भटककर पानी की जुगाड़ करना पड़ रही है। इसे लेकर कलेक्टर को शिकायत दर्ज करा चुके हैं। बावजूद समस्या दूर नहीं हो सकी है। इससे उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
पिछले साल हुई कम बारिश का असर शहर में पिछले दो महीने से साफ दिखाई दे रहे है। लोगों को पर्याप्त तो दूर जरूरत के पानी की जुगाड़ करने में पसीना बहा रहा है।

इस काम में छोटे से लेकर बड़े तक लगे हुए हैं। कई को टैंकर से भी पानी खरीदना पड़ रहा है। कुछ एक वार्डो में हैंडपंप, ट्यूबवेल पानी दे रहे थे तो वह भी दूषित हो गया है। इस कारण लोगों की परेशानी और बड़ गई है। यह स्थिति पटवारी कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, सुंदर गार्डन आदि जगह आसानी से देखी जा सकती है। नागरिकों ने बताया कि सीवेज का पानी रिसकर हैंडपंप, ट्यूबवेल में लग गया है। इससे पानी दूषित, केमिकलयुक्त हो गया है। इससे पानी होने के बाद भी उपयोग नहीं कर सकते हैं।

कई हो चुके हैं बीमार
इस पानी को पीने से अब तक कई लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। यह सिलसिला जारी है। नागरिकों की समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस परस्थिति में क्या करे और क्या नहीं। पानी होने के बावजूद उनको अच्छा पानी लाने ठोकरे खाने विवश होना पड़ रहा है। रामचंद्र कुशवाह, कमलेश सेन, सुरेश कुशवाह ने बताया कि नलों में पर्याप्त पानी आ नहीं रहा है। ऐसे में पूरा समय पानी लाने में बर्बाद हो रहा है। इधर अफसर मामले में ठेकेदार को नोटिस जारी करने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडऩे में लगे हैं।

सीवेज का पानी मिल रहा ट्यूबवेलों में
नागरिकों ने ८ मई को कलेक्टर तरूण कुमार पिथौड़े को इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाकर बताया था कि बिजली घर चौराहे से शुगर फेक्ट्री चौराहा तक बनी सीवेज लाइन व नाली में एक माह से गंदा और बदबूदार पानी, मलबा भरा हुआ है। ये आसपास के ट्यूबवेल, हैंडपंप में रिसकर पहुंच रहा है। इससे उनका पानी दूषित हो गया है। हैंडपंप, ट्यूबवेल इतना गंदा व बदबूदार पानी दे रहे हैं कि इसका किसी भी प्रकार उपयोग नहीं किया जा सकता है। इससे क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी का भी गंभीर संकट झेलना पड़ रहा है। पार्षद व नगर पालिका कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी है। नलों में भी ८ दिन के अंतराल से पानी सप्लाई हो रहा है। वह भी गंदा आ रहा है। शिकायत करने वालों में संजय कुशवाहा, दिनेश, रामदयाल आदि थे।

नहीं हुई समस्या दूर
वैसे ही जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। इसमें जो हैंडपंप, ट्यूवेवल चल रहे हैं तो उनका पानी भी दूषित हो गया है। इसके चलते पानी उपयोग करने लायक नहीं बचा है। उपयोग किया तो यह सीधा बीमार कर देगा।
प्रदीप पालीवाल, नागरिक पटवारी कॉलोनी

गंदा पानी आ रहा
सीवेज के कारण गंदा पानी आ रहा है। यह उपयोग लेने लायक नहीं है। इसकी शिकायत दर्ज कराई है। कुछ नहीं हो सका है। केमिकलयुक्त पानी होने से यह बीमारी का कारण भी बन रहा है। कई बीमार हो चुके हैं।
आशीष व्यास, पटवारी कॉलोनी नागरिक

कार्रवाई की जाएगी
अभी सीवेज चालू नहीं हुआ और कनेक्शन पहले कर दिया है। इससे इस प्रकार की स्थिति बन रही है। हमारी तरफ से ठेकेदार को नोटिस दिया है। इसमें जुर्माना भी लगाया जाएगा। नागरिकों की समस्या दूर की जाएगी।
सुधीर कुमार ङ्क्षसह, सीएमओ नगर पालिका सीहोर