10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान, बेरोजगार व बिजली समस्या को लेकर जल सत्याग्रह

बेतवा जल में खड़े होकर आप ने किया प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
vidisha news, vidisha patrika, patrika news, patrika bhopal, patrika mp, jal satyagarh, betwa river,

किसान, बेरोजगार व बिजली समस्या को लेकर जल सत्याग्रह

विदिशा।आम आदमी पार्टी ने सुबह मंगलवार को किसान, बेरोजगारों व बिजली की समस्या को लेकर जल सत्याग्रह आंदोलन किया। इस दौरान आप के नेता व कार्यकर्ता बेतवा के चरणतीर्थ घाट पहुंचे और नदी में खड़े होकर प्रदर्शन किया।
सुबह आप के लोकसभा प्रभारी भगवतसिंह राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता चरणतीर्थ घाट पर एकत्रित हुए और नदी के पानी में उतरे। सभी कार्यकर्ता हाथों में विभिन्न मांगों की तख्तियां साथ लिए थे।

इस दौरान अपनी मांगों को लेकर इन कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए। करीब 40 मिनट तक चरणतीर्थ घाट विभिन्न मांगों को लेकर हो रही नारेबाजी से गूंजता रहा। यह जल सत्याग्रह बेरोजगारों को रोजगार न देने तक बेरोजगारी भत्ता देने, बिजली के दाम आधे करने, किसानों के सभी तरह के कर्ज की माफी, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने आदि मांग को लेकर किया गया। प्रदर्शन में जिला संयोजक नवीन शर्मा, प्रदेश समिति सदस्य संतोष श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, सह संगठन प्रभारी हेमंत विश्वकर्मा, खुशालसिंह राजपूत, मंडलाध्यक्ष रामस्वरूप, नितिन विश्वकर्मा, गोपालसिंह बघेल, कल्याण सेन, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, प्रकाश पाठक, रिंकू, देवेंद्र प्रजापति, शिवराज, ओमशंकर साहू आदि नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तहसीलदार व टीआई पहुंचे
आप के इस प्रदर्शन को लेकर तहसीलदार राजीव कहार व टीआई वीरेंद्र झा चरणतीर्थ घाट पहुंचे और आप नेताओं से चर्चा की। इस दौरान आप नेताओं ने अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया। उनकी बात शासन तक पहुंचाने के आश्वासन के बाद आप नेता नदी से बाहर आए और आंदोलन को समाप्त किया।

जारी रहेंगे आंदोलन-राजपूत
इस दौरान आप नेता राजपूत ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती तब तक विभिन्न चरणों में आंदोलन जारी रहेेंगे। उन्होंने कहा कि सोमवार को विद्युत कार्यालय में बिजली बिलों की राशि आधी किए जाने की मांग को लेकर धरना दिया था। मंगलवार को जल सत्याग्रह किया गया। बुधवार को अनाज मंडी के सामने धरना दिया जाएगा। वहीं गुरुवार को सरकार की अर्थी निकाली जाएगी और शुक्रवार को मुंडन कराकर अपनी मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।