
कभी मकान के खंभे से घुसकर तो कभी दीवार कूदकर... इस तरह बढ़ती जा रही चोरी
गुना से प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट...
आरोन नगर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी ३७ किमी दूर सिरोंज से एक दिन छोडक़र आरोन में चोरी करने आता था और सुबह ६ बजे वापस लौट जाता। किसी मकान में खंभे से घुसकर तो किसी घर की दीवार पर चढक़र चोरी को अंजाम दिया।
शहर में एक तरह से हो रही चोरी से शक हुआ और आरोन पुलिस ने सिरोंज निवासी परवेज उर्फ नकटा पुत्र नन्ने मियां को दबोच लिया। आरोपी को सिरोंज में ‘स्पाईडर मेन’ के नाम से जानते हैं और वह शातिर नकबजन है। एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया, आरोपी खंभे, दीवार से घर में घुसने में अभ्यस्थ है। संदेह के आधार पर उठाया तो उसके द्वारा 18 चोरियों में पर्दाफाश हुआ।
आरोपी से करीब ५ लाख के सोनी चांदी के जेबरात और ३.६१ लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपी को पकडऩे में एसआई हरिओम रघुवंशी, अन्नपूर्णा कठेरिया, दिनेश साहू, एसआई जॉर्ज किस्पोप्ट्टा, एएसआई नरेंद्र यादव, एएसआई योगेश शर्मा, एएसआई विजय सिंह, प्रधान आरक्षक श्यामलाल, सलीम, दिनेश शर्मा , नीरज भार्गव, कुलदीप भदौरिया आदि पुलिस कर्मियों की विशेष भूमिका रही।
गऊशाला के संत से लूट के 24 घंटों बाद भी पुलिस फरियादी के इंतजार में
गुना. खटकिया चौराहे पर स्थित रामानंद गौशाला के संत के साथ लूट की वारदात के बाद मौके पर डायल १०० पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए कुंभराज थाना प्रभारी तथा एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन घटना के बाद करीब २० घंटे बाद भी पुलिस अभी तक लूट के मामले को दर्ज नहीं कर पाई है। देर रात तक पुलिस अधिकारी भी इस मामले की जानकारी से पूरी तरह से अनभिज्ञ बने रहे। इस मामले में पुलिस अधिकारियों से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि फरियादी ने अभी तक थाने में पहुंचकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जब तक फरियादी नहीं आता, तब तक मामले को दर्ज कैसे किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब ५.३० बजे रामानंद गौशाला के संत ज्ञानराम दास महाराज खटकिया चौराहे के पास से होते हुए जा रहे थे। उसी बीच खटकिया चौराहे पर एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोग आए और संत ज्ञानराम महाराज के पास रखे थैले को छुड़ाकर भाग निकले। घटना की सूचना तत्काल डायल १०० को दी गई। मौके पर डायल १०० पहुंची और संत ज्ञानराम महाराज को साथ लेकर आसपास के क्षेत्र में घूमी भी, लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही कुंभराज थाना प्रभारी संदीप तिवारी तथा एसडीओपी चांचौड़ा अलीम खान भी पहुंचे और मौका-मुआयना कर पूरे मामले की जांच की।
संत ज्ञानराम दास महाराज के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने उनके बयान भी लिए। इस संबंध में देर रात तक पुलिस अधिकारियों से भी घटना की जानकारी लेनी चाही गई, लेकिन कोई पुलिस अधिकारी देर रात तक इस मामले में कुछ भी कहने से बचता नजर आया। यहां तक कि कुंभराज थाना प्रभारी का फोन शाम को बंद हो चुका था। इस संबंध में सोमवार दोपहर बाद जब एसडीओपी चांचौड़ा अलीम खान से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौका-मुआयना करने के लिए वह पहुंचे थे। लेकिन अभी तक फरियादी ही सामने नहीं आया है। ऐसे में जब तक फरियादी नहीं आता है, तब तक मामला कैसे दर्ज किया जा सकता है।
चोरी का माल खरीदने वाले दो ज्वेलर्स पकड़े
चोरी का माल जिनको बेचा जाता था, उनको भी पकड़ लिया है। इनमें रोहित सोनी और मनीष सोनी शामिल हैं। इनके जरिए जेबरात बेचे जाते थे। उधर, एक सवाल यह भी बना हुआ है कि नगर में एक ही रात में ३-३ जगह चोरी की वारदात हुईं हैं और एक ही आरोपी कैसे चोरी करता था। पुलिस आरोपी की रिमांड लेकर वारदातों की और गुत्थी सुलझाएगी।
वारदातों से पूरा शहर दहशत में था
आरोन में हो रही वारदातों से पूरा शहर दहशत में आ गया था। पुलिस आरोपी को पकडऩे में सफल नहीं हो पा रही थी। चोरी की वारदात को रोकने पुलिस के अलावा लोगों को भी रात में गश्त करना पड़ रही थी। रात के समय नागरिकों के साथ बदमाशों के बीच पथराव भी हो गया था।

Published on:
29 May 2018 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
