30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुत्ता समझकर भगा रहे थे निकला तेंदुआ, उड़े परिवार के होश, देखें वीडियो

- आधी रात को घर में घुस आया तेंदुआ- परिवार ने कुत्ता समझकर भगाना शुरु किया- तेंदुए ने दहाड़ मारी तो उड़े घर वालों के होश- सामने आया बालकनी में बैठे तेंदुए का वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
Leoperd Rescue Video

कुत्ता समझकर भगा रहे थे निकला तेंदुआ, उड़े परिवार के होश, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के लाडकुई से 20 कि.मी दूर किशनपुर में शनिवार रात 11 बजे एक तेंदुआ गांव के प्रहलादसिंह गोंड के घर में घुस गया। ग्रामीण पहले तो उसे कुत्ता समझकर भगा रहे थे। लेकिन जब तेंदुए ने दहाड़ मारी तो पूरे परिवार के पसीने छूट गए। किसी तरह परिवार ने खुद की जान बचाई और वन विभाग की टीम को सूचना दी। वन विभाग का अमला तेंदुए को पकड़ने में जुटा है।

फिलहाल, तेंदुए की घर में मौजूदगी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्रामीण कुत्ता समझकर उसे भगाने का प्रयास करते दिख रहे हैं। लेकिन, जब तेंदुए ने दहाड़ मारी और ग्रामीण ने उसपर रोशनी डाली तब उन्हें पता चला कि, जिसे वो कुत्ता समझ रहे थे दरअसल, वो खूंकार तेंदुआ है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : बोरवेल में गिरा 6 साल का मयंक हार गया जिंदगी की जंग, 46 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बताया जा रहा है कि शनिवार रात से तेंदुआ एक घर में मौजूद है, लेकिन अबतक टीम को उसे रेस्क्यू करने में सफलता नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि भोपाल से भी रेस्क्यू के लिए स्पेशल टीम बुलाई गई है। तेंदुए की मौजूदगी से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। हालांकि, रेस्क्यू टीम का कहना है कि जल्द ही वो तेंदुए का रेस्क्यू कर लेंगे।

Story Loader