
मेघा परमार का हमला : 'भले ब्रांड एम्बेसडर से हटा दें, पर इस काम से नहीं रोक सकते
चार साल पहले आज ही के दिन मध्य प्रदेश की बेटी मेघा परमार ने माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल करते हुए देश का नाम रोशन किया था। इस अवसर पर सोमवार को मेघा परमार ने अपने गृह जिले सीहोर के इछावर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पर्वतारोहण के दौरान प्राप्त होने वाले अनुभव सांझा किये। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, कांग्रेस में शामिल होने के पीछे आखिर उनका मकसद क्या है ?
माउंटेन गर्ल मेघा परमार ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि, उन्होंने कांग्रेस पार्टी इसलिए ज्वाइन की, क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जो अपना किया हुआ वादा पूरा करती है। कांग्रेस के सहयोग से ही मैं महिलाओं और बेटियों के लिए कुछ न कुछ बेहतर कार्य कर सकती हूं।
ब्रांड एंबेसडर पद से हटाने पर झलका दर्द
वहीं, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ साथ सांची दूध संघ के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाए जाने पर पर्वतारोही मेघा परमार ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार ने अचानक से ब्रांड एंबेसडर के पद से हटा दिया, इसपर मुझे काफी आश्चर्य हुआ। मुझे ब्रांड एंबेसडर के पद से भले ही हटा दिया गया हो, लेकिन मुझे महिलाओं के हितों में काम करने से कोई भी नहीं रोक सकता। मैं महिलाओं के लिए निरंतर काम करती रहूंगी।
कांग्रेस में शामिल होते ही लगा सरकार से झटका
बता दें कि कुछ दिन पहले दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतह करने वाली मध्य प्रदेश के सीहौर जिले की इछावर तहसील में रहने वाली मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी मेघा परमार ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। इसके अगले ही दिन मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पहले 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के ब्रांड एंबेसडर और फिर 'सांची दुग्ध संघ' के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया था।
Published on:
22 May 2023 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
