
63 साल के वेट लिफ्टर ने न्यूजीलैंड में किया कमाल, 60 देशों के लोग देखकर रह गए दंग
सीहोर. न्यूजीलैंड में मास्टर्स वल्र्ड कप वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश के 63 वर्षीय वेट लिफ्टर ने कमाल कर दिया, इस प्रतियोगिता में 60 देशों के एक से बढ़कर एक वेट लिफ्टर आए हैं, जिसमें एमपी के सीहोर निवासी वेट लिफ्टर ने 140 किलो का वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है।
न्यूजीलैंड के आकलैंड में खेली जा रही मास्टर्स वर्ल्ड कप वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर सीहोर के 63 वर्षीय मोहन पाराशर ने एक बार फिर जिले का नाम दुनिया में रोशन किया है। पाराशर ने यह उपलब्धि प्रतियोगिता के पहले दिन प्राप्त की है। पांच दिवसीय यह प्रतियोगिता 7 मार्च तक चलेगी। वेट लिफ्टर पाराशर इससे पहले भी कई बार गोल्ड मेडल जीतकर सीहोर जिले को गौरवान्वित कर चुके हैं।
पत्रिका से बातचीत में पाराशर ने बताया कि जब हौंसला ऊंची उड़ान का हो तो देखना फिजूल है कद आसमान का। यह उपलब्धि लगन व परिश्रम का परिणाम है। इससे युवाओं को सीखना चाहिए। आकलैंड में शुक्रवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में पाराशर ने 60 से 64 आयु वर्ग के 89 किलोग्राम वर्ग में 140 किलोग्राम वजन उठाकर पहले ही दिन स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश से एक मात्र खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता में 60 देशों के वेट लिफ्टिर खेल रहे हैं, जिन्हें पीछे छोड़ पाराशर ने गोल्ड मेडल जीता है।
पहले भी जीते मेडल
उन्होंने बताया साल 1978 से 1982 तक लगातार पांच बार स्टेट चैम्पियन रहे हैं। 5वीं नेशनल मास्टर गेम्स 2023 उत्तरप्रदेश के वाराणसी में गोल्ड हासिल किया। वह चाहते हैं कि खिलाड़ियों को मंच मिले, अच्छा स्वास्थ्य मिले। खिलाड़ियों को इंस्पायर करने के लिए ही खेल से जुड़े हैं। पाराशर ने सितंबर 2021 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ मास्टर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भी गोल्ड जीता था।
यह भी पढ़ेः लाड़ली बहना के फार्म भरने घर-घर आएंगे कर्मचारी, गली-मोहल्लों में लगेंगे कैंप
पाराशर ने बताया कि वह मात्र 13 साल की उम्र से ही वेट लिफ्टिंग कर रहे है, वेट लिफ्टिंग करना उनका जुनून है। यहीं कारण है कि उन्होंने 63 साल की उम्र में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है। इस प्रतियोगिता की तैयारी में उन्होंने बिलकिसगंज स्थित अपने जिम में हर रोज 8 से 10 घंटे अभ्यास किया, जिसकी वजह से उन्हें यह उपलब्धि मिली है।
Published on:
04 Mar 2023 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
