27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून ने पकड़ी डबल स्पीड, अगले 4 दिन 27, 28, 29, 30 जून को ‘भारी बारिश’ की चेतावनी

Monsoon 2025: मौसम विभाग का कहना है कि एक्टिव सिस्टम की वजह से भारी बारिश का अलर्ट है, अगले चार दिन तक कई तेज बारिश हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

Monsoon 2025: पूरे एमपी में ध्यम और तेज बारिश का दौर चल रहा है। आष्टा में तेज बारिश से बुधवारा क्षेत्र में घुटने-घुटने पानी भर गया। सीहोर में भी सुबह के समय करीब 40.5 मिमी बारिश हुई है। आगे भी पांच दिन बारिश को लेकर रेड अलर्ट है। रोज 50 से 75 मिमी बारिश के आसार हैं। निरंतर बारिश और बादलयुक्त मौसम रहने से गर्मी से राहत बनी हुई है। शहर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि मौसम ठंडा रहेगा। हवा की दिशा दश्चिण-पश्चिम और गति 9 से 15 किमी प्रति घंटे रिकॉर्ड की जाएगी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊपर से दो टर्फ गुजर रही है। इसके अलावा साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है, जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है।

सिस्टम की वजह से भारी बारिश का अलर्ट है, अगले चार दिन तक कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। जिले में पिछले 24 घंटे मे 26.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 98.3 मिमी थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिमी है।

ये भी पढ़ें: Metro Project: 'ओरेंज' और 'ब्लू लाइन' के 23 स्टेशनों लिए करना होगा इंतजार

इन जिलों में गिरा पारा

आंधी-बारिश से गर्मी का असर कम हुआ है। तापमान में गिरावट आई है। भोपाल, इंदौर सहित 15 से ज्यादा जिलों में दिन-रात का पारा लुढ़का है। नरसिंहपुर में रात का पारा सबसे ज्यादा 6.4 डिग्री गिरा है। बैतूल 1, दतिया 1.5, खंडवा 4.8, खरगोन 4.5, पचमढ़ी 4.6, राजगढ़ 3.1, नवगांव 2.9, रीवा 1.1, सतना 3.3 और सिवनी 1.9 में तापमान में गिरावट आई है।