12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MP Election 2023 : बुदनी विधानसभा में दो बार जीत चुके हैं निर्दलीय, देखें पूरे जिले की स्थिति

mp election 2023-सीहोर और बुदनी विधानसभा सीट से अभी तक दो-दो बार निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते हैं और विधानसभा सीट आष्टा और इछावर में अभी तक एक भी बार किसी स्वतंत्र उम्मीदवार को मौका नहीं मिला है...।

2 min read
Google source verification

सीहोर

image

Manish Geete

Oct 26, 2023

budhni11.png

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। राजनीतिक दलों ने भी प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। जिले के सभी विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित हो गए हैं।

विधानसभा चुनाव की उठा-पटक के बीच जिले के मतदाताओं का मिजाज को समझा जाए तो सामने आता है कि विधानसभा सीट इछावर और आष्टा के मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों से ज्यादा राजनीतिक दलों पर भरोसा रहता है और इसके उलट विधानसभा क्षेत्र सीहोर और बुदनी के मतदाता राजनीतिक दलों के साथ उम्मीदवार का चेहरा भी देखते हैं, जहां भी, जब भी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार ठीक नहीं होते हैं तो मतदाता निर्दलीय के साथ हो जाते हैं।

सीहोर और बुदनी विधानसभा सीट से अभी तक दो-दो बार निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते हैं और विधानसभा सीट आष्टा और इछावर में अभी तक एक भी बार किसी स्वतंत्र उम्मीदवार को मौका नहीं मिला है, ऐसा नहीं है कि इन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ते हैं, हर चुनाव में राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में होते हैं, लेकिन मतदाता राजनीतिक दलों के साथ ही जाते हैं।

कांग्रेस की जमानत जब्त कर जीते निर्दलीय

सीहोर विधानसभा से भाजपा ने सुदेश राय और कांग्रेस ने शशांक सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है। सुदेश राय 2013 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय लड़े। राय का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी उषा सक्सेना और कांग्रेस के हरीश राठौर से था। जनता ने निर्दलीय को वोट किया। राय जब चुनाव जीते तब कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई थी। इससे पहले 1993 में रमेश सक्सेना निर्दलीय चुनाव जीते। सक्सेना का मुकाबला भाजपा के मदन लाल त्यागी और कांग्रेस से शंकर लाल से था, बताते हैं कि उस समय कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई थी।

विधानसभा सीहोर से कब कौन जीता चुनाव

साल जीते प्रत्याशी पार्टी

1957 उमराव सिंह कांग्रेस
1962 इनायतुल्ला खान कांग्रेस
1967 आर मेवाड़ा जनसंघ
1972 अजीज कुरैशी कांग्रेस
1977 सविता बाजपेयी जनता पार्टी
1980 सुंदरलाल पटवा भाजपा
1985 शंकर लाल कांग्रेस
1990 मदनलाल त्यागी भाजपा
1993 रमेश सक्सेना निर्दलीय
1998 रमेश सक्सेना भाजपा
2003 रमेश सक्सेना भाजपा
2008 रमेश सक्सेना भाजपा
2013 सुदेश राय निर्दलीय
2018 सुदेश राय भाजपा

विधानसभा बुदनी में कब कौन जीता चुनाव

साल जीत पार्टी

1957 राजकुमारी कांग्रेस
1962 बंसीधर स्वतंत्र
1967 मोहनलाल जनसंघ
1972 शालिग्राम स्वतंत्र
1977 शालिग्राम ज.पार्टी
1980 केएन प्रधान कांग्रेस
1985 चौहान सिंह कांग्रेस
1990 शिवराज चौहान भाजपा


साल जीत पार्टी

1992 मोहनलाल भाजपा
1993 राजकुमार कांग्रेस
1998 देवकुमार कांग्रेस
2003 राजेन्द्र सिंह भाजपा
2006 शिवराज चौहान भाजपा
2008 शिवराज चौहान भाजपा
2013 शिवराज चौहान भाजपा
2018 शिवराज चौहान भाजपा