22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेलो सर! हमारे गांव में हैंडपंप खराब हो गया…बनवा दीजिए

MP News: गर्मियों का मौसम आ चुका है। पानी की किल्लत ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है। जिसके लिए लगातार ग्रामीण सीएम हेल्पलाइन और पीएचई विभाग के कंट्रोल रूम में कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: गर्मी में पानी किल्लत को देखते हुए पीएचई विभाग में ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है। हेलो सर! हमारे गांव में जिस हैंडपंप से पानी भरते वह खराब हो गया है। इससे पानी संकट खड़ा हो गया है। तपती गर्मी में इधर उधर भटककर पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है। इससे एक तो परेशानी होती और दूसरा आधा समय बीतने से दूसरे कामकाज प्रभावित होते हैं। इसलिए जल्द ही खराब हैंडपंप को सुधराओ, जिससे कि राहत मिले।

ऐसा ही कुछ मामला मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा से सामने आया है। जहां पिछले कई दिनों आष्टा पीएचइ कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में शिकायतें सामने आ रही हैं।


दरअसल, जनता को राहत देने के लिए मार्च महीने कंट्रोल रुम बनाया गया था। ताकि शिकायतों का निराकरण हो सके। अभी अभी तक 217 हैंडपंप खराब होने की शिकायत आई है, जिसमें पीएचइ अमले ने 209 का मौके पर पहुंचकर मेंटेनेंस कार्य कर उनको चालू किया है।

2200 से ज्यादा हैंडपंप खराब


आष्टा विकासखंड की बात करें तो पीएचई की करीब 2200 से अधिक हैंडपंप खराब पड़े हैं। जिसमें वॉटर लेवल काफी नीचे पहुंच गया है। कुछ में बहुत ज्यादा समय लग जाता है। फिर भी बूंद-बूंद पानी गिरता है।

इस पूरे मामले पर पीएचइ विभाग आष्टा की एसडीओ जिज्ञासा दीक्षित ने कहा कि कंट्रोल रूम में हैंडपंप खराब होने से संबंधित जो शिकायत आती है। उसका समय पर निराकरण किया जाता है। जिससे कि जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं उठाना पड़े।