scriptमां के शव के पास बिलख रहा था 6 महीने का मासूम, देखने वाले भी रो पड़े… | mp news woman dead body found on railway track 6 month baby crying near | Patrika News
सीहोर

मां के शव के पास बिलख रहा था 6 महीने का मासूम, देखने वाले भी रो पड़े…

mp news: रेलवे ट्रैक पर मिली महिला की लाश, पास ही रो रहा था 6 महीने का मासूम बच्चा, हादसा या सुसाइड असमंजस में रेल पुलिस…।

सीहोरDec 07, 2024 / 04:24 pm

Shailendra Sharma

sehore news
mp news: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में मिडघाट इलाके में एक महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। महिला के शव के पास ही 6 महीने का मासूम बच्चा रो रहा था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के ट्रेन से टकराने की सूचना पर जब रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची तो मां के शव के पास रो रहे मासूम बच्चे को देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। महिला कौन है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मां के शव के पास बिलखता मिला मासूम

घटना मिडघाट क्षेत्र के खंबा नंबर 776/13 के पास की है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने कंट्रोल रूम में सूचना दी थी कि मिडघाट एरिया में एक महिला ट्रेन से टकराई है। जिसके बाद जीआरपी पुलिस नर्मदापुरम और बुधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था और पास ही अंधेरे में कड़ाके की ठंड में मासूम बच्चा रो रो रहा था। बच्चे को मां के शव के पास रोता हुआ देख पुलिसकर्मियों का दिल भी पसीज गया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया साथ ही मासूम बच्चे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें

क्लासरूम में गूंजी किलकारी, 11वीं की स्टूडेंट ने दिया बच्चे को जन्म

sehore

सुसाइड या हादसा ?

मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला मिडघाट के इतने सुनसान इलाके में मासूम बच्चे के साथ कैसे पहुंची, वो किसी हादसे का शिकार हुई है या फिर उसने ट्रेन से सामने कूदकर खुदकुशी की है ये सभी सवाल अभी अनसुलझे हैं और पुलिस और रेलवे पुलिस इनके जवाब तलाश रही है।

Hindi News / Sehore / मां के शव के पास बिलख रहा था 6 महीने का मासूम, देखने वाले भी रो पड़े…

ट्रेंडिंग वीडियो