26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ यात्रा लेकर निकले पंडित प्रदीप मिश्रा, कई किमी का ट्रैफिक जाम, डायवर्ट किया रास्ता

Pandit Pradeep Mishra Kanwad Yatra Sehore विख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने 17 अगस्त को सीहोर में कांवड़ यात्रा निकाली।

2 min read
Google source verification
Pandit Pradeep Mishra Kanwad Yatra Sehore Sewan River

Pandit Pradeep Mishra Kanwad Yatra Sehore Sewan River

Pandit Pradeep Mishra Kanwad Yatra Sehore Traffic Jam विख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने 17 अगस्त को सीहोर में कांवड़ यात्रा निकाली। कांवड़ यात्रा में शामिल होने आए लाखों श्रद्धालुओं से सीहोर पट गया। देशभर के शिवभक्तों की भारी भीड़ के साथ पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा शुरू हुई जोकि 11 किमी का सफर तय कर कुबेरेश्वर धाम पहुंची। पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा के कारण एक बार फिर इंदौर-भोपाल हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

शनिवार को सीहोर "बोल बम" और "श्री शिवाय नमस्तुभ्यम" के जयकारों से गूंज उठा। यहां की सीवन नदी तट से कांवड़ यात्रा प्रारंभ हुआ। यात्रा में स्वयं पंडित प्रदीप मिश्रा शामिल हुए। कांवड़ यात्रा के लिए देशभर से करीब 3 लाख श्रद्धालु सीहोर आए हैं।

यह भी पढ़ें : मिल सकती है लगातार 5 दिन की छुट्टी! एमपी के सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

कांवड़ यात्रा को लेकर इस बार पुलिस प्रशासन द्वारा जबर्दस्त व्यवस्थाएं की गईं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार नगर पालिका द्वारा सीवन नदी का जल लेने के लिए पुल के दोनों ओर पाइप डालकर कई नल लगाए दिए गए थे। कांवड़ यात्रियों को नदी घाट पर उतरने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

कई दशकों से चल रही इस कांवड़ यात्रा का आयोजन पिछले तीन-चार साल से पंडित प्रदीप मिश्रा के तत्वावधान में किया जा रहा है। ऐसे में कांवड़ यात्रा में लाखों लोग आने लगे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए अमरावती से कुछ कांवड़ यात्री पैदल सीहोर आए। एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु तो शुक्रवार को ही कुबेरेश्वरधाम आ चुके थे।

सुबह 9 बजे सीवन नदी तट से शुरू हुई कावड़ यात्रा जगदीश मंदिर, कोतवाली चौराहा, मेन रोड, इंदौर नाका, सोया चौपाल होते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंची। कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, एसपी मयंक अवस्थी ने भी कांवड़ यात्रा को लेकर कुबेरेश्वर धाम व सीवन तट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा के कारण इंदौर-भोपाल हाईवे पर एक बार फिर लंबा जाम लगा। सुबह अमलाह में तीन किमी लंबे मार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया जिससे कुबेरेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालु फंस गए हैं। शनिवार को कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे जाम लग गया।

जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने अमलाह से धामंदा होते हुए भाउखेड़ी से होटल क्रिसेंट चौराहे तक रोड को डायवर्ट किया। इंदौर की ओर से आने वाले लोगों को अमलाह से भाऊखेड़ी होते हुए क्रिसेंट चौराहे पर मिलाया गया। इधर भोपाल से आने वाले लोगों को क्रिसेंट चौराहे से इछावर रोड पर भाउखेड़ी होते हुए अमलाह में हाईवे पर मिलाया।