
इन दिनों मध्यप्रदेश कांग्रेस के निशाने पर आ चुके मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीहोर में बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने सनातन धर्म को लोगों से अपील की है कि हम लोगों को वंश को बढ़ाना चाहिए। ताकि सनातनी और राष्ट्र सुरक्षित रहे। आगे उनका कहना था कि हमारे सनातनी भाई ये सोचकर बैठे हैं कि घर में एक ही बच्चा होना चाहिए। यह हमारे लिए चिंता का विषय है। वहीं कांग्रेस पर उन्होंने कहा कि यह हमारा मुद्दा नहीं है। हम किसी भी पार्टी के पक्ष की बात नहीं करते। हम सिर्फ सनातनी की बात करते हैं।
आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि यह हमारा मुद्दा नहीं है। हम किसी पार्टी के पक्ष में नहीं है। हम सनातनी हैं और सिर्फ सनातनी की बात करते हैं। बता दें कि, बीते दिनों कांग्रेस चुनाव आयोग में पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने की मांग की थी।
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि हमारे सनातनी भाई ये सोचकर बैठे हैं कि घर में एक बच्चा ही होना चाहिए। ये हमारे लिए चिंता का विषय है। अगर वंश बढ़ता है तो राष्ट्र को मजबूती मिलेगी। हमारे सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए जनसंख्या में वृद्धि होनी बहुत जरुरी है।
Published on:
24 May 2024 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
