
सीहोर स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम के दर्शन कर भोपाल लौट रहे बाइक सवार दंपती को पिकअप वाहन ने रौंद दिया। घटना में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी घायल हुई है। हादसा सीहोर के बिलकिसगंज और झागरिया के बीच हुआ। बाइक को रौंदने के बाद पिकअप वाहन बाइक सवार युवक पर ही पलट गया था जिसे सीधा कर ग्रामीणों ने घायल युवक व उशकी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया था जहां पति की मौत हो गई जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है।
बाइक को पीछे से मारी टक्कर
मृतक की पहचान वीरेन्द्र कुशवाह के तौर पर हुई है जो वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर कॉलोनी कोलार भोपाल में रहता था और मूल रूप से रीवा का रहने वाला था। वीरेन्द्र के भाई संजय ने बताया कि भाई वीरेन्द्र और उनकी पत्नी कुबेरेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए गए थे और वहां से लौटते वक्त पिकअप ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। संजय के मुताबिक वीरेन्द्र पिकअप के नीचे बाइक सहित युवक फंसा था। उसे निकालने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मदद की। किसी तरह वाहन को पलटाकर घायल वीरेन्द्र को बाहर निकालकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हमीदिया अस्पताल लाया जा रहा था, इससे पहले ही रास्ते में भाई वीरेन्द्र की मौत हो गई। वहीं पत्नी घायल है जिनका इलाज चल रहा है।
25 मिनट तक किया एंबुलेंस का इंतजार
मृतक वीरेन्द्र के भाई संजय का आरोप है कि वो घटना के बाद एंबुलेंस के इंतजार में करीब 25 मिनट तक रुके रहे लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। जिसके बाद एक ऑटो से भाई-भाभी को घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे अगर वक्त पर एंबुलेंस आ जाती तो हो सकता था कि भाई की जान बच जाती। मृतक वीरेन्द्र एक होटल में काम करता था और उसकी शादी करीब 7 साल पहले हुई थी उसकी कोई संतान नहीं थी। पोस्टमार्टम के बाद वीरेन्द्र के भाई उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए रीवा ले गए हैं।
देखें वीडियो- कुबेरेश्वर धाम की कांवड यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब
Published on:
16 Aug 2023 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
