
police
सीहोर। खनिज माफिया की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। वह डंपर में ओवरलोड तरीके से बालू रेत को भरकर परिवहन कर रहे हैं। पुलिस ने दो डंपर को पकड़ा तो इसकी पोल खुल गई। एक डंपर में क्षमता से अधिक रेत भरी थी तो दूसरे की दिखाई रायल्टी पर शंका होने से उसे कोतवाली थाने में खड़ा कराया है।
यातायात पुलिस शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर गुरुवार को चैकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक ओवरलोड डंपर जाते हुए दिखाई दिया। उसे पकड़कर शिवपुरी निवासी अमोल सिंह से पूछताछ की तो पुलिस भी अचंभित हो गई। 25 टन पासिंग डंपर में चालक 33 टन बालू रेत भरकर जा रहा था। यानी सीधे 8 टन ज्यादा रेत थी। उसके चालक को जमकर फटकार लगाई। 9 हजार रुपए का चालान काटकर जुर्माना वसूला।
रायल्टी में शंका होने से थाने में खड़ा कराया
जिले के नादान निवासी चालक महेश पिता शंकरलाल का डंपर भी पकड़ में आ गया। चालक ने जब रायल्टी दिखाई तो पुलिस को उस पर शंका हो गई। डंपर को पकड़कर कोतवाली थाने में खड़ा कराया है। खनिज विभाग से इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में रायल्टी गलत निकली तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
साढ़े 14 हजार का वसूला जुर्माना
पुलिस ने ओवरलोड और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले छोटे बड़े 14 वाहनों के चालान काटकर 14 हजार 750 रुपए का जुर्माना वसूला है। इस कार्रवाइ को देख कई वाहन चालक भागकर दूसरे रास्ते से जाते हुए भी दिखाई दिए। यातायात प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ ने बताया कि डंपर को पकड़कर चालान काटा है। एक को थाने में खड़ा कराया है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
खेत पर काम करते हुए टै्रक्टर सहित कुएं में गिरा
समीपस्थ ग्राम मूड़लाकलां निवासी एक ग्रामीण खेत पर काम करते समय ट्रैक्टर सहित कुएं में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मूड़लाकलां निवासी नफीस खां पिता हबीबी खां ४७ वर्ष शुक्रवार को अपने खेत पर ट्रैक्टर से काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका ट्रैक्टर से कंट्रोल हट गया और वह वाहन समेत कुएं में जा गिरा। परिजनों और ग्रामीणों को पता लगने पर पर उसे तत्काल जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोंट आने के कारण उसे भोपाल रेफर कर दिया गया।
Published on:
30 Mar 2018 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
