2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीहोर कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई: कुल 70 आवेदन हुए प्राप्त;जनसुनवाई में आई बीमार वृद्धा को भेजा अस्पताल,इलाज के बाद सुनी शिकायत

सीहोर. बच्चों को पढऩे दें, परीक्षा का समय चल रहा है। उनका समय बहुत कीमती है, उन्हें जनसुनवाई में लाकर उनका समय नष्ट नहीं करें। यह बात कलेक्टर बालागुरू के ने जनसुनवाई में आए सीहोर निवासी मंसूरी से कही। सीहोर निवासी मंसूरी माईंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 7वीं में अध्यनरत अपने पुत्र की छात्रवृति […]

2 min read
Google source verification
sehore news

पीडि़त माया उइके की शिकायत सुनतीं जिला पंचायत सीइओ जैन

सीहोर. बच्चों को पढऩे दें, परीक्षा का समय चल रहा है। उनका समय बहुत कीमती है, उन्हें जनसुनवाई में लाकर उनका समय नष्ट नहीं करें। यह बात कलेक्टर बालागुरू के ने जनसुनवाई में आए सीहोर निवासी मंसूरी से कही। सीहोर निवासी मंसूरी माईंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 7वीं में अध्यनरत अपने पुत्र की छात्रवृति नहीं मिलने का शिकायती आवेदन के साथ बच्चे को लेकर जनसुनवाई में आए थे।

कलेक्टर बालागुरू ने जनसुनवाई में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी को इस शिकायत शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। मंगलवार को कलेक्टर के समक्ष 70 आवेदन आए। जनसुनवाई के दौरान श्यामपुर निवासी माया उइके सबसे पहले जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन के पास पहुंची, उन्हेंने अपना आवेदन दिया तो माया के असहज दिखने पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने उनकी तबियत के बारे में पूछा। माया द्वारा स्वयं को अस्वस्थ बताया गया, जिस पर जिला पंचायत सीइओ जैन ने तुरंत सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया को बुलाया और माया का स्वास्थ्य परीक्षण कराया, तत्काल अस्पताल भेजा, इलाज के बाद अस्पताल से लौटने पर उसकी शिकायत सुनी और निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

ग्राम पंचायतों में भी हुई जनसुनवाई

जनसुनवाई को लेकर सरकार के स्पष्ट आदेश हैं कि हर सरकारी कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को कार्यालय प्रमुख जनसुनवाई करेंगे। बीते कुछ दिन से ज्यादातर ऑफिस में जनसुनवाई बंद थी, जिला मुख्यालय पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई हो रही है। इस मंगलवार को गांव और पंचायत स्तर की समस्याओं का निराकरण करने के लिए पूर्व की तरह पंचायत स्तर पर भी एक बार फिर से जन सुनवाई शुरु हो गई है। जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई आयोजित की गई। जन सुनवाई में पंचायत स्तर के शासकीय सेवक उपस्थित रहे और आने वाले ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी।

जनसुनवाई में यह शिकायत प्रमुख

जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में हुई जनवारी में कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदन में ज्यादातर आर्थिक सहायता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति, आवास, मुआवजा, अतिथि शिक्षक तथा आंगबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति, पत्रता पर्ची, बीपीएल कार्ड, रास्ता विवाद और नजूल से जुड़ी हैं। कलेक्टर बालागुरु के ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह समय सीमा में आवेदनों का निराकरण कर अवगत कराएं।