30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस प्रसिद्ध देवी मंदिर में लड्डूओं की गुणवत्ता पर सवाल, शुद्धता की गारंटी नहीं

Salkanpur Devi Mandir: मंदिर ट्रस्ट समिति ने ही खुद लड्डूओं की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इनसे आती है अजीब सी महक..।

2 min read
Google source verification
salkanpur devi mandir

Salkanpur Devi Mandir: तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के लड्डूओं में जानवरों की चर्बी मिलाने का मामला सामने आने के बाद इसे लेकर मचा बवाल अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि मध्यप्रदेश के एक प्रसिद्ध देवी मंदिर में मिलने वाले लड्डूओं की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे हैं। मामला सीहोर जिले के बुदनी में स्थित प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम मंदिर का है जहां मिलने वाले लड्डूओं से अजीब सी महक आने की बात खुद मंदिर समिति ने कही है और जांच के लिए आदेवन भी दिया है।

सलकनपुर के लड्डूओं की शुद्धता की गारंटी नहीं

सीहोर के बुदनी में स्थित सलकनपुर देवी धाम भक्तों की आस्था का केन्द्र है और यहां मिलने वाले लड्डूओं को लेकर मंदिर समिति ने ही बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। मंदिर समिति की ओर से लड्डूओं की जांच के लिए कलेक्टर और एसपी को एक आवेदन दिया गया है जिसमें बताया गया है कि मंदिर में लगे स्टॉल के लड्डूओं की शुद्धता की गारंटी मंदिर समिति की नहीं है। साथ ही ये भी कहा गया है कि इन लड्डूओं में से अजीब सी महक आती है।


यह भी पढ़ें- बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का ये वीडियो मिले तो न खाएं धोखा, ये है मामला

आजीविका मिशन के स्टॉल पर मिलते हैं लड्डू

बता दें कि सलकनपुर देवी धाम मंदिर में आजीविका मिशन का एक स्टॉल लगा हुआ है जिस पर लड्डू मिलते हैं। उनके पैकेट पर देवी धाम का नाम लिखा रहता है। बताया गया है कि बीते दिनों स्टॉल से खरीदे गए लड्डूओं को लेकर कुछ श्रद्धालुओं ने शिकायत की थी कि इनकी क्वालिटी ठीक नहीं है। जिसके बाद अब सलकनपुर मंदिर समिति ने लड्डूओं की शुद्धता की गारंटी न लेते हुए जांच के लिए आवेदन दिया है। वहीं इस मामले में स्व सहायता समूह की बहनों ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि लड्डू में कोई भी सामग्री अमानक नहीं है। हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।


यह भी पढ़ें- पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने तिरूपति बालाजी का प्रसाद खाने वाले को बताया प्रायश्चित का तरीका..

Story Loader