
Salkanpur Devi Mandir: तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के लड्डूओं में जानवरों की चर्बी मिलाने का मामला सामने आने के बाद इसे लेकर मचा बवाल अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि मध्यप्रदेश के एक प्रसिद्ध देवी मंदिर में मिलने वाले लड्डूओं की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे हैं। मामला सीहोर जिले के बुदनी में स्थित प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम मंदिर का है जहां मिलने वाले लड्डूओं से अजीब सी महक आने की बात खुद मंदिर समिति ने कही है और जांच के लिए आदेवन भी दिया है।
सीहोर के बुदनी में स्थित सलकनपुर देवी धाम भक्तों की आस्था का केन्द्र है और यहां मिलने वाले लड्डूओं को लेकर मंदिर समिति ने ही बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। मंदिर समिति की ओर से लड्डूओं की जांच के लिए कलेक्टर और एसपी को एक आवेदन दिया गया है जिसमें बताया गया है कि मंदिर में लगे स्टॉल के लड्डूओं की शुद्धता की गारंटी मंदिर समिति की नहीं है। साथ ही ये भी कहा गया है कि इन लड्डूओं में से अजीब सी महक आती है।
बता दें कि सलकनपुर देवी धाम मंदिर में आजीविका मिशन का एक स्टॉल लगा हुआ है जिस पर लड्डू मिलते हैं। उनके पैकेट पर देवी धाम का नाम लिखा रहता है। बताया गया है कि बीते दिनों स्टॉल से खरीदे गए लड्डूओं को लेकर कुछ श्रद्धालुओं ने शिकायत की थी कि इनकी क्वालिटी ठीक नहीं है। जिसके बाद अब सलकनपुर मंदिर समिति ने लड्डूओं की शुद्धता की गारंटी न लेते हुए जांच के लिए आवेदन दिया है। वहीं इस मामले में स्व सहायता समूह की बहनों ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि लड्डू में कोई भी सामग्री अमानक नहीं है। हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
Updated on:
27 Sept 2024 07:28 pm
Published on:
27 Sept 2024 07:27 pm

बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
