20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूम में अकेली सो रही थी वो कि अचानक पति की जगह आ गया कोई और…

रूम में अकेली सो रही थी कि अचानक पति की जगह आ गया वो...

2 min read
Google source verification
rape

सीहोर@सुनील शर्मा की रिपोर्ट...

जिले के ग्राम रायपुरा में टापरी में घुसकर एक विवाहिता के साथ उसके ही नंनदोई ने रिश्ते को कलंकित करते हुए रेप कर दिया। विवाहिता के साथ ज्यादती की घटना एक सप्ताह पहले की थी, तब आरोपी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने धमका दिया था।


रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर आरोपी के हौंसले बुलंद हो गए और बीती रात दोबारा ज्यादती के इरादे से पहुंचा, लेकिन विवाहिता के चिल्लाने पर परिजनों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।


पुलिस के अनुसार निकटवर्ती ग्राम रायपुरा में निवासी 26 वर्षीय विवाहिता के घर 11 अप्रैल की रात नौ बजे उसी का नंददोई ज्ञानसिंह सपेरा घुस गया और रिश्ते को कलंकित कर विवाहिता के साथ ज्यादती की।

बताया जाता है कि विवाहिता का नंनदोई गांव में मजदूरी करने आया था घटना के दिन विवाहिता का पति बाहर मजदूरी करने गया था और टापरी में विवाहिता अकेली सो रही थी।

इसी दौरान आरोपी ने ज्यादती के बाद किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।


पुलिस ने बताया कि बीती रात एक बार फिर आरोपी नंददोई विवाहिता के घर में घुस गया और बुरी नीयत से छेड़छाड़ करने लगा। विवाहिता के मदद के लिए पुकार लगाने पर परिजन आ गए और आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इधर,16 वर्षीय किशोरी सहित तीन से छेड़छाड़ :-
वहीं एक अन्य घटना में सीहोर के आष्टा और कोतवाली थाना क्षेत्र में दो विवाहिता तथा शाहगंज थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिए हैं।


जानकारी के अनुसार आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुरखेड़ी निवासी एक 25 वर्षीय विवाहिता के साथ उसकी ग्राम के राजेश पिता नारायण सिंह मालवीय ने छेडछाड की।

वहीं कोतवाली थाना अन्तर्गत दुर्गा कालोनी गंज निवासी एक विवाहिता के साथ गंज निवासी रवि पिता कन्छेदीलाल कोली ने बुरी नियत से छेड़छाड़ की। उधर शाहगंज थाना क्षेत्र में ग्राम पहाडख़ेड़ी में रहने वाली 16 वर्षीय बालिका के साथ उसी ग्राम के आयुष पिता संतोष अहिरवार ने छेड़छाड़ की ।