
,,
आष्टा। इंदौर-भोपाल हाईवे पर गुरुवार को दोपहर में बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार खड़े दूध के टैंकर से टकरा गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इस हादसे में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इंदौर रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक हादसा आष्टा के पास इंदौर-भोपाल हाईवे पर हुआ। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े दूध के टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब इंदौर-भोपाल मार्ग के चचारसी जोड़ पर पंचर सुधरवा रहे दुग्ध वाहन में कार पीछे से घुस गई।
कार में सवार सभी व्यक्ति एक ही परिवार के सदस्य हैं, वहीं पति-पत्नी और एक उनकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। म्रतक के नाम मनीष कपूर उम्र 45 वर्ष, भविया कपूर उम्र 42 वर्ष, लवली कपूर उम्र 15 की मौत हो गई। वहीं 18 वर्षीय सिया गंभीर रूप से घायल है। और सभी ईदगाह हिल्स भोपाल निवासी बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार 2 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल बालिका डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है जिसके कारण ग्वालियर से एडमिशन फीस जमा करवाकर इंदौर अपनी मामी के घर जा रहे थे। मृत मनीष कपूर पेशे से इंजीनियर हैं और अमेरिकन कंपनी टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेस (tcs) में नौकरी करते हैं। यह सभी मूलतः गुना के निवासी बताए जा रहे हैं।
Published on:
03 Dec 2020 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
