18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Construction: एमपी में 3 गांव के लोगों को राहत, 6 हजार से ज्यादा आबादी को होगा फायदा

Road Construction: इस सड़क के बनने से हुसैनपुरखेड़ी, कमालपुर खेड़ी, लौरास की करीब 6 हजार से अधिक आबादी को आवाजाही करने में आसानी होगी।

2 min read
Google source verification
Road Construction

Road Construction

Road Construction: मध्यप्रदेश के सीहोर में गांव के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि आष्टा विकासखंड में दो किमी मार्ग पर दो सप्ताह के अंदर सड़क बनाने का काम चालू होगा। सड़क निर्माण का ठेका पीडब्ल्यूडी ने आरके कंस्ट्रक्शन को दिया है। निर्माण एजेंसी को काम शुरू करने के बाद समय सीमा में पूरा करने की बात कही है।

6 हजार से अधिक आबादी को फायदा

हुसैनपुर खेड़ी से सीधे लौरास तक का मार्ग बनेगा। इस सड़क के बनने से हुसैनपुरखेड़ी, कमालपुर खेड़ी, लौरास की करीब 6 हजार से अधिक आबादी को आवाजाही करने में आसानी होगी। बारिश के मौसम में वह जिस परेशानी से जूझकर मार्ग कच्चा होने से सात किमी घूमकर आष्टा-शुजालपुर रोड पर पहुंच निर्धारित मुकाम पर जाते थे उससे मुक्ति मिलेगी। वह सीधे पक्की सड़क बनने के बाद बिना किसी दिक्कत के आवाजाही कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना


बोल्डर डलने के बाद अटका था काम

निर्माण एजेंसी ने सड़क बनाने के लिए बोल्डर डालने काम काम प्रारंभ किया, लेकिन कुछ दिक्कत आने की वजह से रूक अया था। अब मार्ग पर डामरीकरण की शुरूआत होगी। सड़क बनते ही लोग सीधे इस रास्ते से लौरास, हुसैनपुरखेड़ी, हकीमाबाद सहित अन्य जगह आवागमन कर सकेंगे। यही वजह है कि लोगों में सड़क के पक्की बनने का बेसब्री से इंतजार है। उनका कहना है कि उनको वर्षो पुरानी समस्या अब दूर होगी। इधर निर्माण एजेंसी ने भी तैयारी शुरू कर दी है।