
आरएसएस खरगोन के विभाग प्रचारक की सड़क हादसे में मौत
सीहोर. इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर जावर के पास सेमलीवाड़ी में हुए सड़क हादसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खरगोन विभाग के प्रचारक की मौत हो गई। हादसे में संघ प्रचारक के साथ बाइक पर सवार खरगोन के स्वयंसेवक भी घायल हुए हैं। घायल स्वयंसेवक को सिविल अस्पताल आष्टा में भर्ती कराया गया है। हादसे में मौत का शिकार हुए संघ प्रचारक देवास के रहने वाले हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देवास निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खरगोन विभाग प्रचारक 40 वर्षीय अजय पाटीदार अपने साथी स्वयंसेवक मानष (23) पिता सुनील उपाध्याय के साथ बाइक क्रमांक एमपी 10 एमएस 2579 पर सवार होकर खरगोन से आष्टा जा रहे थे, तभी रास्ते में जावर के सेमलीवाड़ी के पास बाइक के सामने अचानक एक बाइक आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया। हादसे में संघ प्रचारक अजय पाटीदार की मौके पर ही मौत हो गई और मानष के हाथ में चोट लगी है। हादसे के बाद मानस उपाध्याय को उपचार के लिए आष्टा सिविल अस्पताल लाया गया है, जहां पर उपचार चल रहा है। संघ प्रचारक अजय पाटीदार मूलत: देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम अमलाताज के रहने वाले थे। देवास में बाल्यकाल से ही संघ के स्वयंसेवक रहे। शाखा के मुख्य शिक्षक, नगर विस्तारक, तहसील प्रचारक, कन्नौद जिला प्रचारक, आगर जिला प्रचारक, ब्रह्मपुर और वर्तमान में खरगोन विभाग प्रचारक थे।
Updated on:
24 Jun 2020 10:48 am
Published on:
24 Jun 2020 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
