
Breaking: कब्रिस्तान के पास मिला अधजला शव, क्षेत्र में डर का माहौल
सीहोर@सुनील शर्मा की रिपोर्ट...
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर सीहोर जिले के कस्बा क्षेत्र में शनिवार को अचानक सनसनी फैल गई। जिसके चलते क्षेत्र में डर का वातावरण बना हुआ है।
वहीं लोग भी काफी भयभीत से दिख रहे हैं। जबकि इस घटना के सामने आते ही जिले में भी कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। वहीं इससे पहले भी ग्राम जानपुर बावडिय़ा में शुक्रवार की शाम को एक अज्ञात युवक की बंद बोरे में हाथ-पैर बंधा हुआ शव मिला था।
दरअसल शनिवार सुबह कस्बा स्थित कब्रिस्तान के पास से एक अधजली लाश मिली है। जिसके चलते क्षेत्र के लोग भय में हैं। वहीं लाश के पास ही एक बाइक भी खड़ी हुई थी। लाश के मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है, मामले में पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार कस्बा क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान के पास एक 30 से 40 वर्षीय युवक की अध जाली लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी।
युवक की इस तरह अजली लाश पर होने से आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों में सनसनी फैल गई,लाश के पास ही एक बाइक खड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त इल्ली अंसारी के रूप में हुई है। वह इस अवस्था में कैसे पहुंचा इसके संबंध में अभी पता नहीं चल सका है ।
एक दिन पहले बंद बोरे में रस्सी से बंधी मिली थी लाश
समीपस्थ ग्राम जानपुर बावडिय़ा में शुक्रवार की शाम को एक अज्ञात युवक की बंद बोरे में हाथ-पैर बंधा हुआ शव मिला है। युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।
इस दौरान मंडी थाना प्रभारी अरुणा सिंह ने बताया था कि सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है, उनके अनुसार पुलिस ने राजाराम वर्मा के खेत स्थ्ति कुएं से 30-35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है।
युवक के हाथ-पैर बांधने के बाद बोरे में बंद कर शव को कुएं में फेंका गया था। युवक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस मामले में पड़ताल में जुट गई है।
वहीं दूसरी ओर यहां बरामद हुए नकली नोट और हथियार...
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को राजगढ़ जिले में 2 पिस्टल एक मैगजीन तथा 15 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किये गये हैं। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जबकि इसी दिन सिवनी-छिंदवाड़ा सीमा पर एसएसटी ने लगभग 42 लाख रुपए कीमत की 107 किलो चांदी के जेवर बरामद किए गए। इस मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।
Published on:
13 Oct 2018 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
