2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पट्टे में मिली एक कमरे की जगह और मास्टर ने कब्जा कर बसा दिया मोहल्ला

लुनिया मोहल्ला में अतिक्रमण कर 50 से अधिक मकान बनाकर वसूला जा रहा था किराया। एसडीएम के औचक निरीक्षण में खुली पोल

3 min read
Google source verification
sehor news

Sehore SDM inspected Luniya Mohalla

सीहोर। शासन से मिली पट्टे की जगह पर अतिक्रमण कर पूरा मोहल्ला बसा दिया गया। इसके साथ ही 50 से अधिक लोगों से किराए के रूप में मोटी रकम भी वसूली जा रही थी। लुनिया मोहल्ले में इस बात की पोल उस समय खुल गई, जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पट्टे देने की कार्रवाई करने एसडीएम और नपा का अमला मोहल्ले में पहुंचा। प्रशासन के अधिकारी भी यह जानकारी सामने आने पर स्तब्ध रह गए। प्रशासन द्वारा काबिज गरीब लोगों को उसी जगह पर पट्टा देने की कार्रवाई की जा रही है।

किसी के पास रहने को पांच फीट की जगह तक नहीं है तो कोई खुद की दो गज जमीन के लिए रात दिन मेहनत कर पूंजी जमा कर रहा है। इन सब सेे अलग लुनिया मोहल्ला में निवास करने वाले जगमोहन मास्टर ने हजारों स्कायर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर ५० से अधिक मकान बना लिए, इसके साथ ही मजबूर लोगों को किराए पर देकर किराया वसूला जा रहा था। बुधवार की सुबह आठ बजे एसडीएम राजकुमार खत्री, तहसीलदार, नपा सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, नपा अमला, पटवारियों के अमले के साथ आवास योजना के पात्रों का सर्वे करने नगारची मोहल्ला और लुनिया मोहल्ला पहुंचा था। अमला जैसे ही लुनिया चौराहा पहुंचा और नाले किनारे रहने वालों से मकान को लेकर चर्चा की। इस दौरान राजस्व अमले को पता चला कि क्षेत्र में निवास करते वाले जगमोहन मास्टर ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर पचास से अधिक मकान बना रखे है। इन मकानों को जगमोहन सालों से किराए पर चला कर किराया वसूल रहा था। जिसे देख मौके पर मौजूद अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। एसडीएम राजकुमार खत्री ने बताया कि जमीन को लेकर मकान मालिक से दस्तावेज मांगे गए तो कोई भी दस्तावेज नहीं मिल पाए। राजस्व अमले ने जब रिकॉर्ड देखा तो जमीन सरकारी निकली। जगमोहन के परिवार के नाम दो पट्टे निकले, जिसमें एक पट्टे की जमीन पर स्वयं मकान बना रखा था, वहीं दूसरे पट्टे की जगह पर झोपड़ी नुमा मकान बनाकर पांच सौरुपए से लेकर आठ सौ रुपए तक किराया वसूला जा रहा था।

किराएदारों की बनवाई सूची, जहां रह रहे वहीं की जमीन के मिलेंगे पट्टे
राजस्व व नपा अमले के मौके पर पहुंचे दल ने अवैध कब्जे वाली जगह को किराएदारों को पट्टे देने की बात कही थी। अमले के अनुसार पचास से अधिक मकानों में किराया देकर पिछले कई वर्षो से किराएदार रह रहे हैं। सभी को उसी जगह पर पट्टा जारी किया जाएगा। पटवारी और नपा का दल सभी की सूची तैयार कर रहा है। जिसके बाद सभी को पट्टे जारी किए जाएंगे। हालांकि किराएदारों ने उस जमीन पर पट्टे लेने से साफ इंकार कर दिया। दबी आवाज में उनका कहना था कि साहब इस जमीन पर अब हमें नहीं रहने दिया जाएगा। आप कही और जमीन दे दो।

नगारची मोहल्ले में बनेंगे आशियाने
राजस्व और नपा अमले ने नगारची मोहल्ले में रहने वाले पचास से अधिक परिवार को आवास योजना के तहत मकान का सर्वे कर निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। कूड़ा, कचरा बीनकर अपना परिवार चलाने वाले नगारची मोहल्ले में प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे। निर्माण को लेकर जमीन की नपाई की जा रही है। ५४ परिवार ऐसे है, जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं है। अधिकांश परिवार तंबू लगाकर अपने परिवार के साथ रह रहे है। इन परिवारों के लिए जल्द ही निर्माण प्रकिया शुरू की जा रही है।

राशन कार्ड बड़ी समस्या
अधिकारी जिस जगह पर भी गए मकान से ज्यादा राशन कार्ड की समस्या सामने आ रही है। पिछले दिनों राशन कार्ड सर्वे के दौरान बिना जांच किए सूची से नाम काट दिए गए थे। जिन्हें पिछले तीन माह से राशन तक नहीं मिला है। मजबूर होकर महंगे दामों पर राशन खरीद कर परिवार को पाल रहे हैं। ऐसे परिवार नाम जुड़वाने के लिए गुहार लगाते नजर आए।

1800 में से 309 को ही जारी हो सकी पहली किस्त
प्रधान मंत्री आवास के लिए करीब पांच हजार आवेदन आए थे। जिसमें से पहले चरण में 18 सौ आवेदनों का चयन किया गया है। अब तक 309 हितग्राहियों को आवास योजना की पहली किस्त जारी हुई है। इसमें 20 पात्रों को दूसरी और तीन को तीसरी किस्त निर्माण के लिए जारी की जा चुकी है।

25 दिसंबर के के पहले बांटे आवास
ज्ञात रहे कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़ नपा सीएमओ सुधीर कुमार सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति से असंतुष्ट होकर सख्त निर्देश दे चुके हैं। इसके साथ ही 25 दिसंबर तक सभी चिन्हित हितग्राही परिवार को आवश्यक कार्रवाई कर आवास निर्माण के लिए राशि आवंटित करने का कहा है।बताया जाता हैकि 25 दिसंबर तक प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि जारी नहीं होने पर लेप्स होने की बात भी सामने आ रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए गरीबों को आवास दिए जाने हैं। इसके लिए जिन लोगों के पास पट्टे नहीं है, उन्हें पट्टे देने की कार्रवाईके लिए राजस्व विभाग और नपा का अमला लुनिया मोहल्ला पहुंचा था। लुनिया मोहल्ले में जगमोहन मास्टर के सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के साथ ही लोगों से किराया वसूलने की बात सामने आई है। गरीब लोगों को निवास वाली जगह का ही पट्टा दिया जा रहा है।
- राजकुमार खत्री, एसडीएम सीहोर