
Kartikeya Chouhan statement : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। वीडियो में कार्तिकेय कहते नजर आ रहे हैं कि 'इस दुनिया ने हमारी बहुत परीक्षा ली है। मैं आपमें, मुझमें, हमारे केंद्रीय मंत्री जी में कोई फोर्क नही देखता हूं। हम सब अनेकों जिस्म और एक जान हैं'।
बता दें कि कार्तिकेय सिंह चौहान द्वारा मंच से कही गई इस बात का वीडियो सीहोर जिले के भेरूंदा इलाके का बताया जा रहा है, जहां स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित शिवराज सिंह चौहान के अभिनंदन समारोह में शामिल होने कार्तिकेय चौहान पहुंचे थे। यहां जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहते है हर सफल व्यक्ति के पीछे एक औरत का हाथ होता है। लेकिन मैं कहता हूं कि हर सफल व्यक्ति के पीछे औरत के साथ उसकी क्षेत्र की जनता का भी हाथ होता है।
कार्तिकेय ने कहा कि 2023 के चुनाव में कई उंगलियां उठीं। लोगों ने कहा कि सरकार बनाना मुश्किल है। लेकिन ऐसे विपक्षी और बुद्धिजीवियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम प्रदेश की जनता ने किया। उन्होंने कहा कि आपमें, मुझमें, शिवराज जी में कोई फर्क नही देखता हूं। हम सब अनेकों जिस्म और एक जान हैं।
Updated on:
22 Jun 2024 02:33 pm
Published on:
22 Jun 2024 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
