
सीहोर. सीहोर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सलकनपुर धाम में महाकाल लोक की तर्ज पर देवीलोक बनाने का काम शुरु हो गया है। पिछले महीने 200 करोड़ रुपए की लागत से देवीलोक की जो आधारशिला रखी गई थी उसके बाद सलकनपुर धाम में देवीलोक बनाने का काम तेजी से चल रहा है। बुधवार को सलकनपुर मंदिर के पास बनने जा रहे देवीलोक के निर्माण से पहले मिट्टी का टेस्ट करने के लिए एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची जिसने मिट्टी के सैंपल कलेक्ट किए।
देवीलोक निर्माण का 'श्रीगणेश'
सलकनपुर में 200 करोड़ की लागत से बनने वाले देवीलोक का काम शुरु हो गया है। बुधवार को भोपाल से मिट्टी का परीक्षण करने के लिए एक्सपर्ट की टीम सलकनपुर पहुंची जिसने सलकनपुर देवीधाम के पास बनने जा रहे देवीलोक के लिए वहां की मिट्टी के सैंपल कलेक्ट किए। भोपाल से पहुंचे टेस्टिंग बीकोन इंफ्रालेब इंडिया लेब के सॉइल एक्सपर्ट मनोज मदारिया ने बताया कि देवीलोक निर्माण से पहले धाम के पास की मिट्टी का एसीबीसी टेस्ट होना है। इसके लिए धाम के पास चार गड्ढे कर सैंपल के लिए मिट्टी ली गई है जिसकी भोपाल लैब में टेस्टिंग कर चार दिन में रिपोर्ट सबमिट की जाएगी जिसके बाद आगे का काम शुरु होगा।
महाकाल लोक की तर्ज पर बन रहा देवीलोक
बता दें कि उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के पास बने महाकाल लोक की तर्ज पर सलकनपुर धाम में देवीलोक बनाने का फैसला प्रदेश सरकार ने लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान करते हुए पिछले महीने 200 करोड़ रुपए से बनने वाले देवीलोक की आधारशिला रखी थी। सलकनपुर देवी माता मंदिर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में प्रसिद्ध है और यहां पूरे देश से माता के भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। देवीलोक बनने के बाद सलकनपुर धाम की खूबसूरती और ख्याति को नया मुकाम मिलेगा।
देखें वीडियो- बारिश में बीच सड़क पर रोमांटिक डांस
Updated on:
28 Jun 2023 04:32 pm
Published on:
28 Jun 2023 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
