27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रथम पूज्य गणपति के दर्शन से साल 2020 का आगाज

भगवान गणेश के दरबार में दर्शन के लिए अल सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ

2 min read
Google source verification
प्रथम पूज्य गणपति के दर्शन से साल 2020 का आगाज

प्रथम पूज्य गणपति के दर्शन से साल 2020 का आगाज

सीहोर. साल 2020 का आगाज हो गया है। साल के पहले दिन सुख समृद्धि की कामना को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने ऐतिहासिक चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। भगवान गणेश के दरबार में दर्शन के लिए अल सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। गणेश मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात था। श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए लाइन लगाने की व्यवस्था की गई थी।

सुबह आठ बजे के बाद लगातार श्रद्धालुओं का हुजूम बढ़ता गया। दोपहर के समय यहां पर करीब तीन हजार लोग मौजूद थे। मंदिर की पुजारी डॉ. चारुचंद्रा व्यास के मुताबिक दिनभर में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसी प्रकार रेहटी के सलकनपुर स्थित मां विजयासन देवीधाम में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे। यहां भी दिनभर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा है। यहां भी बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे है।

समृद्धि-खुशहाली, ऐश्वर्य से परिपूर्ण रहेगा 2020
सीहोर. साल 2019 की विदाई के साथ बुधवार यानी आज से नववर्ष 2020 का आगाज हुआ है। इस वर्ष हर किसी ने कुछ अच्छा और बेहतर करने की उम्मीद की है। इसे लेकर लक्ष्य निर्धारित किया है तो किसी ने कार्ययोजना बनाई है। उसी आधार पर सभी ने आगे बढऩे की रणनीति बनाई है। अफसर, नेता, जनप्रतिनिधि, छात्र सहित नौकरी पेशा वर्ग एक नया टॉरगेट लेकर चल रहा हंै जिससे कि नया हो।

नए साल में अब सरकार की जनहितैषी योजना का सरकारी अफसर सफल क्रियान्वयन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता तय करने पर फोकस कर रहे हैं। जबकि छात्रों ने पिछले साल की अपेक्षा इस साल परीक्षा के रिजल्ट को सुधारने को लेकर पढ़ाई की योजना तैयार की है। नववर्ष 2020 में जनप्रतिनिधियों ने समाज में भय और भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने का प्रण लिया है तो व्यापारी समय पर टैक्स जमा कराने की बात कह रहे हैं। नए साल में सबका यह संकल्प पूरा हुआ तो पूरा दृश्य ही बदल जाएगा। इसका फायदा जनता को मिलेगा।