
Sehore news
सीहोर। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सुब्रोतो मुखर्जी
फुटबॉल स्पर्घा के 17 वर्ष बालक समूह में इंदौर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में
नर्मदापुरम को 4-0 से पटकनी देकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। बुधवार को फुटबॉल
में कशमकश और रोमांचक मुकाबलों को देखने काफी संख्या में दर्शक उपस्थित
थे।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटबॉल के कशमकश एवं
रोमाचंक मुकाबले चर्च ग्राउंड पर आयोजित किए गए। अंडर-17 के बालक वर्ग में फुटबाल
का पहला सेमीफाइनल भोपाल ओर नर्मदापुरम के बीच खेला गया। इसमें नर्मदापुरम ने 1-0
से बाजी मारी, दूसरा सेमीफाइनल इंदौर ओर सागर के इंदौर ने सागर को 3-0 से हराया
बालक 17 वर्ष के फाइनल में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य, सहायक संचालक आरडी
सोलंकी एवं एचएन मिश्रा ने खिलाडियों से परिचय लेकर मैच शुरू कराया। इंदौर ओर
नर्मदापुरम के आयोजित मैच में इंदौर ने 4-0 से पटकनी देकर सुब्रोतो मुखर्जी फुटबॉल
17 वर्ष बालक विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
वेटलिफ्टिंग में ये खिलाड़ी
रहे आगे
वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता जूनियर बालिका 17 वर्ष के परिणाम इस प्रकार
रहे। 44 किलोग्राम में मोनिका जबलपुर प्रथम, 48 में किलोग्राम सुरभि जबलपुर प्रथम,
53 किलोग्राम में तनीषा शर्मा भोपाल प्रथम, 58 किलोग्राम गायत्री भोपाल प्रथम, 63
किलोग्राम में रचना वर्मा भोपाल प्रथम, 69 किलोग्राम में खुशी यादव उज्जैन प्रथम
रहे। जूनियर बालक 17 वर्ष के परिणाम 50 किलोग्राम में अंकुश सोलंकी इंदौर प्रथम, 56
किलोग्राम में शेखर तिवारी प्रथम, 62 किलोगा्रम में सागर राणा उज्जैन प्रथम, 69
किलोग्राम में विष्णु कुमार भोपाल प्रथम, 77 किलोग्राम अजय भारती भोपाल प्रथम, 85
किलोग्राम में राहुल राणा भोपाल प्रथम, 94 किलोग्राम में परिवेश इंदौर प्रथम रहे।
वेटलिफ्टिंग में गणेश चैरसिया, राजपाल, मनोहर नायक, मंयक राठौर, दिव्या हाणा,
उर्वशी विनौदा, फुटबाल में ललिता सिंह, ज्योति गौर, रूपा çंसह, प्रभात मेवाडा, मनोज
अहिरवार, दीपेन्द्र, विजय, अक्षय का सहयोग रहा।
Published on:
27 Aug 2015 12:12 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
