
डीआरएम की सूचना से मचा हड़कंप, कुछ देर में चमचमा दिया स्टेशन
सीहोर। रेलवे डीआरएम के निरीक्षण करने आने की सूचना के बाद स्थानीय अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीहोर रेलवे स्टेशन को कुछ देर के अंदर ही आनन-फानन में साफ-सफाई कर चमचमा दिया। यात्री तक समझ नहीं पाए कि आखिर आज यह हो क्या रहा है। डीआरएम सीहोर रेलवे स्टेशन से होकर निकले लेकिन रुकने की बजाए सीधे अगले रेलवे स्टेशन निकल गए।
जानकारी के अनुसार रेलवे के डीआरएम आरएन सुनकर रतलाम से ट्रेन में सवार होकर भोपाल के लिए निकले थे। उनके नगर के स्टेशन पर भी रुककर निरीक्षण करने की बात सामने आई थी। इसके बाद पूरा रेलवे व्यवस्था बनाने में जुट गया। स्टेशन पर स्पेशल तरीके से साफ-सफाई कराई तो पटरियों के बीच पड़े गुटका-पाउज आदि को भी हटा दिया। जहां कहीं पर गंदगी थी, उसको साफ करा दिया। स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों की सफाई को देख एक पल के लिए यात्री भी अचंभित हो गए कि आखिर ऐसा हो क्या रहा है।
अचानक स्टेशन की इतनी सफाई क्यों की जा रही है। लोगों का कहना था कि स्टेशन को इतना साफ हमने पहले कभी नहीं देखा। यही कारण था कि कुछ देर के अंदर अन्य दिनों की तरह गंदगी से पटा दिखने वाला स्टेशन, स्वच्छ रूप में बदल गया। इसके अलावा भी कई व्यवस्था की गई थी। इस व्यवस्था को देखते हुए वहां इंतजार कर रहे लोगों को भी खुशी हुई।
सीधे निकल गए डीआरएम
जिस ट्रेन में डीआरएम सवार थे वह करीब 2 बजकर 40 मिनट पर स्टेशन पहुंची, लेकिन सीहोर स्टेशन पर डीआरएम निरीक्षण करने की बजाए सीधा निकल गए। उनके जाने के बाद ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों ने राहत महसूस की। इसके पहले तक सभी लोग डीआरएम के आने की सूचना और निरीक्षण से घबराए हुए थे। स्टेशन अधीक्षक केके बेसर वाडिय़ा ने बताया कि डीआरएम का दौरा था, लेकिन सीधे निकल गए।
Published on:
02 Aug 2018 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
