25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत का झरना : फिल्मी स्टाइल में युवक ने पानी में लगाई छलांग, Live Video, दूसरे दिन भी नहीं मिला

अमरगढ़ झरने में नहाने पर लगा है प्रतिबंध, फिर भी मौज मस्ती के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे लोग।

2 min read
Google source verification
Amargarh waterfall

मौत का झरना : फिल्मी स्टाइल में युवक ने पानी में लगाई छलांग, Live Video, दूसरे दिन भी नहीं मिला

बारिश के दिनों में अकसर कई झरने अपने शवाब पर होते हैं। ऐसे में उन पिकनिक स्पॉट्स पर मोज मस्ती करने जाने वालों का हुजूम सा लग जाता है। खासतौर पर युवा ऐसे स्पॉट्स पर जाकर जमकर मौज मस्ती करते हैं। कई बार तो लोग किसी स्टंट को दिखाने में अपनी जान की परवहाह तक नहीं करते। लेकिन, यही मौज मस्ती कई बार लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब भी बन जाती है। पिकनिक स्पॉट पर ऐसी ही एक मौज मस्ती युवक को भारी पड़ गई है। दरअसल, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले बुधनी के शाहगंज के पास स्थित अमरगढ़ झरने में रविवार को एक युवक स्टंट दिखाते हुए झरने में छलांग लगाने जा रहा था। लेकिन, बीच में ही पैर फिसलने के कारण वो झरने के पानी में डूब गया।

घटना के कुछ देर बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जब काफी देर तक युवक का कहीं कोई पचा नहीं चला तो जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रविवार देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद सोमवार सुबह से भी झरने में डूबे युवक का रेस्क्यू किया गया, लेकिन हैरानी की बात ये है कि, आज भी युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है। शाहगंज पुलिस का कहना है कि, अब मंगलवार को भी झरने में डूबे युवक की तलाश की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ स्टंट दिखाने के दौरान युवक का पैर फिसलते हुए वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- अजब-गजब : रिश्वत के नोट खा गया पटवारी, डॉक्टर के पास लेकर पहुंची लोकायुक्त पुलिस, Live Video


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें कि, झरने में डूबने वाले युवक 29 वर्षीय शिवकांत यादव पिता बलराम यादव निवासी मालाखेड़ी नर्मदापुरम है, जो रविवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ अमरगढ़ झरने पर पिकनिक मनाने गया था। वहीं, नहाने के दौरान वो फिल्मी स्टाइल में झरने पर छलांग लगाने जा रहा था, लेकिन बीच में ही पैर फिसलने के कारण वो फिसलता हुआ गहरे पानी में चला गया। सामने आए वीडियो पर गौर करें तों पैर फिसलने के दौरान उसका सिर चट्टान से भी टकराया था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि, शायद उसके सिर में चौट आई होगी, जिससे वो पानी में डूबने के दौरान कोई प्रतिक्रिया भी नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर वर्दी की बेरहमी : ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक को पीटा, वीडियो वायरल


एक हफ्ते पहले भी भोपाल के युवक की जा चुकी है जान

अमरगढ़ झरने पर बीते हफ्ते भी भोपाल की मिनाल रेजीडेंसी में रहने वाले आकाश जायसवाल, अंकित जायसवाल, हर्ष राय, आदित्य भदौरिया, सीमा सुमन, डोमनिक टोपो कार से पिकनिक मनाने अमरगढ़ झरने पर आए थे। तभी नहाने के दौरान 28 वर्षीय आकाश जायसवाल पिता दिगम्बर जायसवाल झरने के तेज बहाव में बह गया था। देर रात तक उसका भी रेस्क्यू चला लेकिन, दूसरे दिन युवक का शव मिला था। उल्लेखनीय है कि, हर साल यहां पर बारिश के मौसम में घटनाएं घटती हैं, बावजूद इसके प्रशासन इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाता।