प्रदेश भर में 28 दिसंबर से सचिव संघ एवं सरपंच संघ अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें 8 सूत्री मांगे सचिव संघ की हैं। वादे के मुताबिक सरकार ने अब तक पूरी नहीं की हैं। जिसके चलते सचिव संग अपनी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर पंडाल लगाए जनपद पंचायत कार्यालय के सामने बैठे हैं। जिसके चलते छपारा जनपद पंचायत कार्यालय के सामने बैठे सचिव संघ के धरना प्रदर्शन में अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें सभी सचिव प्रदर्शनकारी अपने-अपने कपड़े उतारकर अर्धनग्न हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करना शुरु कर दिया। ना तनखा है ना पेंशन है जबरदस्ती का ज्यादा टेंशन है.. ऐसे कई तरह के नारे लगाए गए। सचिव संघ के द्वारा सरकार के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उदय बेल बंसी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2013 में सचिव संघ से वादा किया था कि सभी सचिवों का अध्यापक के बराबर वेतन दिया जाएगा। इतना ही नहीं उनको छटवा वेतनमान लागू भी किया जाएगा। इसके अलावा सचिवों को किसी तरह की कोई पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलती है। जो वादे सरकार ने 2013 में सचिव संघ से किए थे उससे सरकार मुकर गई है। जिसको लेकर प्रदेश घर में सचिव संग हड़ताल पर बैठा है। जहां वह अपनी लंबित मांगों की मांग कर रहे हैं। सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उदय वेलवंशी ने बताया कि अगर हमारी मांगे 10 जनवरी तक सरकार हमारी ओर ध्यान आकर्षित नहीं किया तो आगामी 10 जनवरी को मटका फोड़ रैली का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में भोपाल में किया जाएगा। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।